IPL 2026 ऑक्शन से पहले एक और विदेशी खिलाड़ी बाहर, नीलामी के लिए नहीं किया रजिस्ट्रेशन

Published : Dec 02, 2025, 11:35 AM IST
Glenn maxwell ipl

सार

IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 नीलामी का आयोजन 16 दिसंबर को अभी ढाबू के एतिहाद रीना में होगा। कल 1355 खिलाड़ियों ने इस नीलामी में अपना नाम रजिस्टर कराया है। नीलामी से पहले 4 बड़े स्टार विदेशी खिलाड़ी बाहर हुए हैं। 

IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19 में सीजन का माहौल धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा है और उसकी बड़ी वजह एक्शन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी है। 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होने जा रहा है। हाल ही में 15 नवंबर तक सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर लिया था। रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद कई विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल ना खेलने का निर्णय लिया। भविष्य सूची में एक और स्टार विदेशी खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है।

3 स्टार विदेशी खिलाड़ी आईपीएल 2026 से हटे

बीते हफ्ते तीन बड़े स्तर विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2026 में ना खेलने का निर्णय लिया। इतना ही नहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए साल 2014 से खेल रहे आंद्रे रसेल ने संन्यास का ऐला नकर दिया। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने अपना नाम वापस लेकर पाकिस्तान सुपर लीग में एंट्री ली। आंद्रे और फाफ के अलावा पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोईन अली ने भी आईपीएल से किनारा लिया।

अब चौथे खिलाड़ी ने अगले सीजन से वापस लिया नाम

आईपीएल 2026 संस्करण के लिए ऑक्शन में नीलाम होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हुई है। जिन जिन खिलाड़ियों ने आगामी नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज कराया है, उनकी लिस्ट जारी हुई है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में धमाल मचाने वाले धुरंधर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने भी आगे खेलने से इनकार कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ ऑलराउंडर ने नीलामी में अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया है।

और पढ़ें- आंद्रे रसल का IPL से संन्यास...ऑक्शन से पहले फैंस को दिया झटका, अब नई भूमिका में आएंगे नजर

क्या अब PSL में खेलने जाएंगे ग्लेन मैक्सवेल?

आईपीएल छोड़ने के बाद मोईन अली, फाफ डु प्लेसिस और आंद्रे रसेल ने पीएसएल खेलने का फैसला किया है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या इन तीनों खिलाड़ियों के बाद ऑस्ट्रेलिया के ग्रंथि मैक्सवेल भी पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए जाएंगे। कहीं, उन्होंने सिर्फ 2026 सीजन से ही नाम वापस तो नहीं लिया है? आने वाला समय ही इसके बारे में पुख्ता जानकारी दे पाएगा।

मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने कर दिया रिलीज

15 नवंबर से पहले जब सभी टीमों को अपने-अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करके रिटेंशन लिस्ट जारी करना था, तब पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल को बाहर किया था। बड़े-बड़े खिलाड़ियों को टीमों ने रिलीज करने में देर नहीं की। आईपीएल 2026 नीलामी में कुल 1355 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर किया है, जिसमें मैक्सवेल का नाम नहीं है।

और पढ़ें- IPL 2026 Auction: 14 देशों के 1355 खिलाड़ियों ने किया रजिस्ट्रेशन, सिर्फ 77 को मिलेगी जगह

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर