
IND vs SA 2nd ODI 2025 Raipur: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। इसके लिए भारतीय टीम रायपुर पहुंच चुकी है। रायपुर पहुंचते ही भारतीय टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली का जोरदार स्वागत हुआ। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे जब विराट कोहली का स्वागत करते नजर आए, तो विराट भी काफी इमोशनल हो गए और उनके चेहरे पर भी खुशी साफ नजर आई, आइए देखते हैं रायपुर में किंग कोहली का वेलकम वीडियो...
एक्स पर @mufaddal_vohra नाम से बने हैंडल पर रायपुर एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में विराट-रोहित और भारतीय टीम की झलक पाने के लिए सभी लोग बेताब हैं। जैसे ही विराट कोहली एयरपोर्ट पर पहुंचे, बच्चों ने उन्हें गुलाब के फूल देकर उनका स्वागत किया। खुद विराट कोहली ये देखकर बहुत इमोशनल हुए और सभी बच्चों से हाथ मिलाकर उनसे रोज फ्लावर एक्सेप्ट किए। सोशल मीडिया पर विराट का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
और पढ़ें- क्या विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे? भारतीय कोच ने कर दिया बड़ा खुलासा
7 दिन के अंदर विराट कोहली तोड़ देंगे सचिन का बड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में 3 साल बाद कोई वनडे मुकाबला होने वाला है। इससे पहले भारत ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैदान पर शानदार जीत दर्ज की थी और 8 विकेट से मैच जीता था। उस मैच में रोहित शर्मा ने 51 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन विराट कोहली अभी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़ा और ऐसी ही पारी की उम्मीद उनसे दूसरे वनडे मैच में भी है। ये मैच 3 दिसंबर 2025, बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।