
India vs South Africa 2nd ODI Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा। बुधवार, 3 दिसंबर को दोनों टीम में आमने-सामने होंगी। रांची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा था। विराट कोहली ने एक यादगार शतकीय पारी खेलकर फैंस का दिन बना दिया था। दूसरी ओर कुलदीप यादव ने भी गेंद से हल्ला बोला था। वहीं, रोहित शर्मा और हर्षित राणा की गेंदबाजी ने भी दिल के जीता। दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की निगाहें वापसी करने पर होंगी। रांची में उनकी टीम ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की थी।
केएल राहुल की अगवाई वाले भारतीय टीम और तेंबा बावुमा की दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे में रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेलेंगी। इस मैदान की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिलती है। शुरुआत में यहां के मैदान पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलता है, क्योंकि बल्ले पर गेंद अच्छी उछाल के साथ आती है। हालांकि, खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है वैसे-वैसे स्पिन गेंदबाज हावी होते जाते हैं। वैसे, तो रायपुर का मैदान हाई स्कोरिंग मैच के लिए जाना नहीं जाता है। T20 फॉर्मेट में सिर्फ एक बार 200 रन का आंकड़ा पार हुआ है।
और पढ़ें- क्या विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे? भारतीय कोच ने कर दिया बड़ा खुलासा
रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक वनडे मुकाबला ही खेला गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साल 2023 में आखरी बार इस फॉर्मेट में मैच हुआ था। उस मुकाबले में भी कीवी टीम सिर्फ 108 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। 109 रनों के लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाजों ने सिर्फ 20. ओवर में पूरा कर लिया था। उसी के आधार पर पहली पारी का औसतन स्कोर 108 और दूसरी का 111 रहा है।
पहले वनडे के मुकाबले दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। रांची में ऋतुराज गायकवाड को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, लेकिन वह सिर्फ आठ रन बनाकर कैच आउट हो गए। अब मैनेजमेंट के पास उनकी जगह ऋषभ पंत को शामिल करने का ऑप्शन जरूर है, लेकिन लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे ऋतुराज को ही एक और मौका दिया जा सकता है। वहीं, गेंदबाजी क्रम में तीन स्पिनर और 3 फास्टर ही खेल सकते हैं।
और पढ़ें- W-W-W-W...कुलदीप यादव ने तोड़ डाला शेन वॉर्न का प्रचंड रिकॉर्ड, रांची में गेंद से रचा इतिहास