Guess the cricketers name: क्या आपको भी अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की पुरानी तस्वीरें देखने का शौक है, तो जरा इस तस्वीर को ध्यान से देखिए और पहचानने की कोशिश करें कि यह बल्लेबाज कौन है?
स्पोर्ट्स डेस्क : वह कहावत तो आपने सुनी होगी कि पूत के पांव पालने में नजर आ जाते हैं, यानी कि भविष्य में कोई बच्चा क्या करेगा इसकी झलक बचपन में ही नजर आने लगती है। ठीक इसी तरह से इस बच्चे की तस्वीर को देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि भविष्य में यह कोई बड़ा क्रिकेटर ही बनेगा। जो बचपन से ही बैट लिए चौके छक्के मार रहा है। इस तस्वीर को ध्यान से देखिए और पहचानने की कोशिश करें कि यह कौन सा क्रिकेटर है?
बैट पकड़े चौके छक्के मारता यह क्रिकेटर कौन है?
इस चाइल्डहुड पिक्चर को जरा ध्यान से देखिए, लाल और नीले रंग की टीशर्ट पहने एक छोटा सा बच्चा आपको बैट पकड़े नजर आ रहा होगा। क्या आपने पहचाना कि यह क्रिकेटर कौन है? अगर नहीं, तो एक हिंट हम आपको दे देते हैं। हाल ही में इस क्रिकेटर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक जड़ दिया है। अगर अभी भी आप को पहचानने में कन्फ्यूजन हो रहा है तो हम आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि युवा भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ही है, जो बचपन से ही क्रिकेट खेलने के शौकीन रहे और तमाम मुश्किलों के बाद एक सफल क्रिकेटर बन गए हैं।
पानी पुरी बेचने से लेकर सफल क्रिकेटर बनने का सफर
21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने 12 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया और पहले ही मैच में उन्होंने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस क्रिकेटर का सपना इतनी आसानी से पूरा नहीं हुआ था। मुंबई के आजाद मैदान पर प्रैक्टिस करने के लिए उन्हें कई रातें टेंट में गुजारना पड़ती थी, जहां सोने की भी जगह नहीं होती थी। इतना ही नहीं यशस्वी जायसवाल के घर की स्थिति इतनी खराब थी कि उन्हें अपने पिता के साथ सड़क किनारे पानी पूरी का ठेला भी लगाना पड़ता था। लेकिन कहते हैं ना कि अगर इरादे पक्के हो तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता है। यह कहावत इस क्रिकेटर पर बखूबी जचती है, जिन्होंने मुश्किलों से गुजर कर अपने क्रिकेटर बनने का सपना पूरा किया और आज एक इंटरनेशनल क्रिकेटर बन गए हैं।
और पढ़ें- यशस्वी जायसवाल ही नहीं 17 भारतीय खिलाड़ी ने डेब्यू टेस्ट में जड़ा शतक