Asia Cup 2023: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, अब इस तीसरे देश के दर्शक उठाएंगे भारत-पाक मुकाबले का लुत्फ

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्लियर कर दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 (Asia Cup) खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। दोनों के मुकाबले अब तीसरे देश में खेले जाएंगे।

 

Manoj Kumar | Published : Jul 13, 2023 4:03 AM IST / Updated: Aug 25 2023, 11:40 AM IST

Ind vs Pak Asia Cup 2023. बीसीसीआई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एशिया कप 2023 खेलने के भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जाका अशरफ ने एशिया के कार्यक्रम तय कर दिए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच अब श्रीलंका के दांबुला में खेले जाएंगे। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने इस कार्यक्रम की पुष्टि कर दी है।

कब से कब तक होगा एशिया कप 2023

Latest Videos

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान कर रह रहा है लेकिन भारत के न जाने की वजह से अब यह हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। एशिया कप 2023 का पहला मैच 31 अगस्त को और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पर नाराजगी जताई थी लेकिन अब दोनों देशों ने कार्यक्रम तय कर दिए हैं।

एशिया कप में कहां होगा भारत-पाक मैच

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने बताया कि जय शाह और अशरफ के बीच हुई मीटिंग के बाद भारत और पाकिस्तान के मैचों का शेड्यूल तय कर दिया गया है। श्रीलंका के दांबुला में दोनों देशों के मुकाबले खेले जाएंगे। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती है तो भी वह मैच श्रीलंका में ही खेला जाएगा। यानि भारत और पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मैच का आनंद श्रीलंका के घरेलू दर्शक उठाएंगे।

भारत-पाकिस्तान के बीच रही है तकरार

बीसीसीआई पहले ही कह चुका था कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इस बारे में दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमति बनने के बाद ही हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी मिली। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान के खेल मंत्री ने ऐसा बयान देकर चौंका दिया कि भारत अगर पाकिस्तान नहीं जाता है, पाकिस्तान भी वनडे विश्वकप खेलने भारत नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें

India vs West Indies: बाप बेटे दोनों को अपनी कैरम बॉल से चलता कर चुका है यह दिग्गज खिलाड़ी, दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech