Asia Cup 2023: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, अब इस तीसरे देश के दर्शक उठाएंगे भारत-पाक मुकाबले का लुत्फ

Published : Jul 13, 2023, 09:33 AM ISTUpdated : Aug 25, 2023, 11:40 AM IST
India vs Pakistan Last Over

सार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्लियर कर दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 (Asia Cup) खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। दोनों के मुकाबले अब तीसरे देश में खेले जाएंगे। 

Ind vs Pak Asia Cup 2023. बीसीसीआई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एशिया कप 2023 खेलने के भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जाका अशरफ ने एशिया के कार्यक्रम तय कर दिए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच अब श्रीलंका के दांबुला में खेले जाएंगे। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने इस कार्यक्रम की पुष्टि कर दी है।

कब से कब तक होगा एशिया कप 2023

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान कर रह रहा है लेकिन भारत के न जाने की वजह से अब यह हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। एशिया कप 2023 का पहला मैच 31 अगस्त को और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पर नाराजगी जताई थी लेकिन अब दोनों देशों ने कार्यक्रम तय कर दिए हैं।

एशिया कप में कहां होगा भारत-पाक मैच

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने बताया कि जय शाह और अशरफ के बीच हुई मीटिंग के बाद भारत और पाकिस्तान के मैचों का शेड्यूल तय कर दिया गया है। श्रीलंका के दांबुला में दोनों देशों के मुकाबले खेले जाएंगे। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती है तो भी वह मैच श्रीलंका में ही खेला जाएगा। यानि भारत और पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मैच का आनंद श्रीलंका के घरेलू दर्शक उठाएंगे।

भारत-पाकिस्तान के बीच रही है तकरार

बीसीसीआई पहले ही कह चुका था कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इस बारे में दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमति बनने के बाद ही हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी मिली। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान के खेल मंत्री ने ऐसा बयान देकर चौंका दिया कि भारत अगर पाकिस्तान नहीं जाता है, पाकिस्तान भी वनडे विश्वकप खेलने भारत नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें

India vs West Indies: बाप बेटे दोनों को अपनी कैरम बॉल से चलता कर चुका है यह दिग्गज खिलाड़ी, दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: बेस प्राइस में ही नीलाम हो गए ये 5 विदेशी धुरंधर
Prashant Veer: कौन हैं प्रशांत वीर जिनपर CSK ने लुटाए 14.20 करोड़? धोनी के साथ खेलने का देखा था सपना