IND vs WI 1st Test: 150 रनों पर ऑलआउट हुई वेस्टइंडीज, भारत ने बिना विकेट गंवाए बनाए 80 रन

भारत बनाम वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पहला टेस्ट मैच कई मायनों में महत्वपूर्ण होने वाला है। भारत के सामने यह चुनौती है कि वह 21 साल पुराने रिकॉर्ड को बरकरार रखे।

 

IND vs WI 1st Test Live. भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। भारतीय गेंदबाजों ने कैरिबियाई टीम को 150 रनों पर ऑलआउट कर दिया। रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट चटकाए। जबकि रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट, शार्दूल ठाकुर और सिराज ने 1-1 विकेट लिया। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने ओपनिंग की और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट गंवाए 80 रन बनाए।

जहां तक भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात है तो वेस्टइंडीज में भारत का तगड़ा रिकॉर्ड है। इतिहास पर नजर डालें तो भारत पिछले 21 साल से वेस्टइंडीज से एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है और टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि वह इस रिकॉर्ड को बरकरार रखे।

Latest Videos

21 साल से टीम इंडिया नहीं हारी एक भी टेस्ट मैच

भारत और वेस्टइंडीज की बात करें तो पिछले 21 साल से वेस्टइंडीज से भारत एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। भारत आखिरी टेस्ट मैच 2002 में हारा था। तब सबिना पार्क में भारतीय टीम की वह अंतिम हार थी और कैरियाबियाई टीम के हार की शुरूआत थी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस दौरान अभी तक कुल 23 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत को 14 में जीत मिली है जबकि 9 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।

 

 

 

उलटफेर के चक्कर में है वेस्टइंडीज की टीम

हाल ही वेस्टइंडीज की टीम की पूरी दुनिया में बदनामी हुई क्योंकि यह दिग्गज टीम वर्ल्डकप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई। दो बार की विश्व चैंपियन रह चुकी वेस्टइंडीज टीम के लिए यह किसी शर्मनाक घटना से कम नहीं है। लेकिन अब भारत से वह टेस्ट मैच जीतकर अपने जख्मों पर कुछ मरहम जरूर लगाने की कोशिश करेंगे। यही वजह है कि एक्सपर्ट्स ने कहा कि भारत को सतर्क होकर यह मैच खेलना होगा ताकि किसी उलटफेर से बचा जा सके।

सबसे कद्दावर टीम रह चुकी है वेस्टइंडीज

विश्व क्रिकेट के शुरूआती दिनों में वेस्टइंडीज की टीम का कोई जोड़ नहीं था और भारत को पहला मैच जीतने के लिए कई वर्षों तक इंतजार करना पड़ा था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 1948 में खेला गया और भारत को पहली जीत 1971 में जाकर नसीब हुई थी।

यह भी पढ़ें

मैच से पहले इस तरह चिल करते नजर आए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी, जड्डू ने दिया विक्ट्री पोज

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस