मैच से पहले इस तरह चिल करते नजर आए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी, जड्डू ने दिया विक्ट्री पोज

Ravindra Jadeja with other cricketers enjoy in Dominica: 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी डोमिनिका में झील के किनारे चिल करते नजर आए।

 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर इस समय वेस्टइंडीज के डोमिनिका में हैं और यहां उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत बुधवार, 12 जुलाई से हो रही है। ऐसे में मैच से पहले क्रिकेटर्स तालाब के किनारे चिल करते नजर आए। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। आइए आपको दिखाते हैं मैच से पहले रवींद्र जडेजा अपने टीममेट्स के साथ किस तरह से एंजॉय कर रहे हैं...

विक्ट्री का साइन दिखाते नजर आए रवींद्र जडेजा

Latest Videos

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की। जिसमें वह यशस्वी जायसवाल, नवदीप सैनी, सीकर भरत और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों के साथ मैच से पहले मस्ती करते नजर आ रहे हैं और विक्ट्री का साइन बनाते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में जहां रवींद्र जडेजा ने व्हाइट टी शर्ट के ऊपर ब्लैक कलर की हैट लगाई है। तो वहीं, यशस्वी जायसवाल ब्लैक शॉर्ट्स और टी-शर्ट कूल लग रहे हैं। मुकेश कुमार ने येलो टीशर्ट कैरी की है और श्रीकर भारत भी ब्लैक शॉर्ट्स और टी शर्ट में काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। क्रिकेटर्स की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और 6 लाख 13 हजार से ज्यादा लोग इन फोटो को लाइक कर चुके हैं। क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड ने कमेंट किया- "सर जडेजा के लिए रिस्पेक्ट।"

 

 

डेब्यू के लिए तैयार है यह खिलाड़ी

रवींद्र जडेजा की फोटो में नजर आ रहे 21 वर्षीय यशस्वी जयसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू के लिए तैयार हैं। बता दें कि आईपीएल 2023 में शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद उन्हें चेतेश्वर पुजारा की जगह टीम में चुना गया और पहले ही मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल रहा है। वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। वहीं, श्रीकर भरत एक विकेटकीपर बल्लेबजा और मुकेश कुमार एक गेंदबाज है, उन्हें भी पहली बार टीम में सेलेक्ट किया गया है।

और पढ़ें- IND vs WI, 1st test match: शुभमन गिल नहीं बल्कि 21 साल का खिलाड़ी करेगा रोहित शर्मा के साथ टेस्ट डेब्यू, कप्तान ने किया कंफर्म, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस