सार
India Vs West Indies 1st test match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार, 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है और पहला मैच आज डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: हर युवा क्रिकेटर का सपना होता है कि वह भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल मैच खेले। आज यही सपना 21 वर्षीय राजस्थान के खिलाड़ी का पूरा होने वाला है। जी हां, आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाकेदार पारियां खेलने वाले 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल 12 जुलाई 2023 को भारत के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हैं और रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। इसकी कन्फर्मेशन खुद कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी और बताया कि यशस्वी जयसवाल उनके साथ पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं, शुभमन गिल वन डाउन यानी कि तीसरे नंबर पर उतरेंगे।
चेतेश्वर पुजारा की जगह यशस्वी को मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 हारने के बाद टीम के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना नहीं गया। हालांकि, इस बात पर काफी आलोचना भी हुई, लेकिन उनकी जगह यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में सेलेक्ट किया गया। अब देखना होगा कि पहले मैच में डेब्यू करके यशस्वी जायसवाल क्या कप्तान के साथ एक बेहतरीन पारी खेल पाते हैं?
यशस्वी जायसवाल की परफॉर्मेंस
यशस्वी जायसवाल की इस साल के आईपीएल परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो उन्होंने 14 मैचों में 625 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले। इतना ही नहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 15 मैचों में यशस्वी ने 1845 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 9 शतक और 2 अर्धशतक है। इसके अलावा 32 लिस्ट ए और 57 घरेलू t20 मैच में उन्होंने 1511 और 1578 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार।
और पढ़ें- आप भी देखना चाहते हैं वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच, बस इतने कम दाम में बुक हो जाएगी टिकट