सार

India vs West Indies 1st test match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

 

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और वेस्टइंडीज को 150 रनों पर ही रोक दिया। इस मैच में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में वह पिता और पुत्र दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। आइए आपको बताते हैं रविचंद्रन अश्विन ने किसे अपनी गेंद से चलता किया...

इस बाप और बेटे की जोड़ी को आउट कर चुके हैं आर अश्विन

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को 12 रन पर टैगनारिन चंद्रपॉल का विकेट हासिल किया। इससे पहले वह टैगनारिन चंद्रपॉल के पिता और वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल का भी विकेट अपने नाम कर चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन भारत के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने पिता और बेटे दोनों को अपनी गेंद से चलता किया है। इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में 700 इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट अपने नाम किए हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन शानदार गेंदबाजी करते नजर आए। उन्होंने 24.3 ओवर में 60 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए।

यह खिलाड़ी भी कर चुके हैं पिता और बेटे को आउट

सिर्फ रविचंद्रन अश्विन ही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ और ऐसे क्रिकेटर्स भी हैं जिन्होंने पिता और बेटे दोनों को आउट किया है इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान बॉथम शामिल है, जिन्होंने पिता-पुत्र की जोड़ी लांस और क्रिस केर्न्स को आउट किया था। इसी जोड़ी को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी आउट किया था। वहीं, मिचेल स्टार्क और साइमन हार्मर ने भी शिवनारायण और टैगनारिन चंद्रपॉल का विकेट हासिल किया था।

ऐसा रहा IND vs WI मैच का हाल

वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की बात की जाए, तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 64.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बनाए। जिसमें रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 23 ओवर में 80 रन बनाए। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली और यशस्वी जायसवाल जिन्होंने इस मैच में डेब्यू किया उन्होंने अब तक नाबाद 40 रन बनाए हैं।

और पढ़ें- IND vs WI 1st Test: यशस्वी जायसवाल-ईशान किशन ने किया डेब्यू, वेस्टइंडीज ने 150 रनों के भीतर खो दिए 8 विकेट