ललित मोदी पर भड़के हरभजन सिंह, बोले– 18 साल पुराना घाव क्यों कुरेदा?

Published : Sep 01, 2025, 05:07 PM IST
Harbhajan Singh

सार

Lalit Modi Sreesanth Slap Controversy: आईपीएल मैच के दौरान श्रीसंत को थप्पड़ मारने का वीडियो पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी द्वारा सार्वजनिक करने के पीछे स्वार्थी इरादे हैं, ऐसा हरभजन सिंह का मानना है।

Harbhajan Angry on Lalit Modi: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का कहना है कि आईपीएल मैच के दौरान श्रीसंत को थप्पड़ मारने का वीडियो पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी द्वारा अब सार्वजनिक करने के पीछे स्वार्थी इरादे हैं। वीडियो सार्वजनिक करने का तरीका गलत था और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था, हरभजन ने कहा। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 18 साल पहले हुई इस घटना को लोग भूल चुके थे, ऐसे में इसे दोबारा वीडियो जारी करके याद दिलाने के पीछे स्वार्थ के अलावा कुछ नहीं है।

उस दिन जो हुआ उसका मुझे बहुत दुख है। मुझे आज भी शर्म आती है। मेरी तरफ से जो हुआ वो गलत था, ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था। मैंने कई मौकों पर ये बात कबूल की है और श्रीसंत से माफ़ी भी मांगी है। इंसान हैं, गलतियाँ हो जाती हैं। मैंने भी गलती की। आगे से गलती न हो, इसके लिए मैंने गणपति बप्पा से प्रार्थना की है। इंसान से गलती होना स्वाभाविक है, हरभजन ने कहा। श्रीसंत-हरभजन सिंह थप्पड़ कांड का वीडियो जारी करने पर ललित मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने कड़ी आलोचना की थी। हालाँकि, श्रीसंत ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

2008 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह द्वारा पंजाब किंग्स के खिलाड़ी श्रीसंत को थप्पड़ मारने का वीडियो ललित मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान जारी किया था। ललित मोदी ने कहा था कि ये वीडियो आज तक किसी ने नहीं देखा है और उस समय ब्रॉडकास्टर्स ने इसे रिकॉर्ड नहीं किया था, लेकिन ये उनके निजी सुरक्षा कैमरों से लिया गया वीडियो है। उन्होंने दावा किया कि ये वीडियो पहली बार सार्वजनिक किया जा रहा है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका
विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल