
Rishabh Pant Recovery: कोई भी क्रिकेटर ज्यादा समय फील्ड से दूर नहीं रहना चाहता है और मैदान पर उतर कर अपने देश के लिए खेलना चाहता है। ऐसे में जब भारतीय क्रिकेट टीम 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 की तैयारी में जुटी हुई है, तो टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं और फील्ड से दूर रहकर रिकवरी में जुटे हुए हैं। इस बीच उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो काफी परेशान और उदास नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि इसमें और कितने दिन... आइए देखते हैं ऋषभ की ये इंस्टा स्टोरी और उनकी इंजरी अपडेट।
ऋषभ पंत ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह मिरर सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। उनके लेफ्ट पैर पर एक प्रोटेक्टिव बूट लगा हुआ है। फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- इसमें और कितने दिन... इसके साथ उन्होंने सैड इमोजी भी बनाई, जिससे साफ लग रहा है कि ऋषभ पंत फील्ड पर वापिस आने के लिए बेताब हैं। बता दें कि पैर की उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण वो एशिया कप से बाहर है। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उनके ठीक होने की उम्मीद है। सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उनकी जल्दी रिकवरी की उम्मीद कर रहे हैं।
और पढ़ें- फ्रैक्चर पांव, फिर भी पिच पर कमाल: ऋषभ पंत की जज्बे भरी वापसी पर तेंदुलकर से पठान तक हुए नतमस्तक
लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत ने वो रिकॉर्ड तोड़ डाला जो पिछले 9 सालों से था एमएस धोनी के नाम
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने हुई तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के चौथे मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत के बाएं पैर की उंगली में चोट लग गई थी। इसके बावजूद वो मैदान पर बल्लेबाजी करने आए थे और अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि, तेंदुलकर एंडरसन सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट से वो बाहर हो गए थे, क्योंकि उनके पैर की उंगली में फ्रैक्चर हुआ था। इस चोट के बाद उन्हें 6 हफ्ते आराम की सलाह दी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट में लगातार दो शतक लगाए थे। वहीं, भारतीय टीम ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया था।