धोनी-रैना भी नहीं कर पाए ऐसा जो कर गए हार्दिक पांड्या, T20 वर्ल्ड कप में बनाएं अनोखे रिकॉर्ड

Hardik Pandya rare record in T20WC: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम शानदार लय में नजर आ रही है और भारतीय उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जो आज तक किसी ने नहीं किया।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2024 में अपनी खराब कप्तानी और परफॉर्मेंस से आलोचना का शिकार होने वाले हार्दिक पांड्या ने बहुत जल्दी शानदार कमबैक किया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या टूर्नामेंट के इतिहास में 300 से ज्यादा रन और 20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं। दरअसल, भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन की नाबाद पारी खेली और इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने 21 मैचों की 13 पारियों में 302 रन बनाएं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। वहीं, उन्होंने 21 मैचों में 21 विकेट भी अपने नाम की है, जिसमें 27 रन देकर 3 विकेट चटकाना उनका बेस्ट स्कोर है।

जो ना कर पाए धोनी-रैना वह कर गए हार्दिक पांड्या

Latest Videos

इतना ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले ऐसा किसी और बल्लेबाज ने नहीं किया, जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना भी टी20 वर्ल्ड कप में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते थे और दोनों ने 45-45 रनों की पारी के लिए, लेकिन अर्धशतक पूरा ना कर पाएं।

बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक की बेहतरीन पारी

भारत और बांग्लादेश के बीच हुए सुपर 8 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को 196 रन के स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। दरअसल, इस मैच में रोहित शर्मा 23, विराट कोहली 37, ऋषभ पंत 36 और शिवम दुबे 34 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में सारा जिम्मा हार्दिक पांड्या के कंधों पर था। उन्होंने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 27 बॉलों में नाबाद 50 रन अपने नाम किए और भारतीय टीम ने 197 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश को दिया। जिसे बांग्लादेश की टीम पूरा नहीं कर पाई और 146 रनों पर ही टीम ऑल आउट हो गई। जिसके चलते भारत ने 50 रनों से यह मैच अपने नाम किया। अब भारतीय टीम 24 जून यानी कि आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

और पढ़ें-T20 WC 2024, Ind vs Aus: भारत का होगा कंगारुओं से मुकाबला, बारिश हुई तो कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल्स-जानें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना