सार

India vs Australia T20 world cup match: सोमवार, 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर- 8 का मैच खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना आखिरी सुपर 8 मुकाबला खेलने के लिए आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी। यह मैच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। यह मैच सेमी फाइनल्स के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का रास्ता तय करेगा। फिलहाल, प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो भारतीय टीम चार अंकों के साथ पहले नंबर पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम दो अंक के साथ दूसरे नंबर पर। अगर भारत यह मैच जीतता हैं तो सीधे सेमीफाइनल में जाएगा। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतती है, तो चार अंकों के साथ वह नंबर एक पर आ जाएगी और उसके बाद बांग्लादेश अफगानिस्तान को हरा देता है, तो कंगारू की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में अब तक कुल 21 बार आमना सामना हुआ है। जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 19 बार हराया, जबकि आस्ट्रेलिया को 11 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा एक मैच रद्द भी हुआ। टी20 वर्ल्ड कप के आंकड़ों की बात की जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया का पांच बार आमना-सामना हुआ। जिसमें भारतीय टीम ने तीन जबकि आस्ट्रेलिया ने दो मैच अपने नाम किए हैं।

क्या बारिश बिगाड़ सकती है भारत और ऑस्ट्रेलिया का खेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाले सुपर-8 मुकाबला में बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट्स मिल जाएंगे। ऐसे में भारत के पांच अंक हो जाएंगे और वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं, कंगारू की टीम के तीन अंक होंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया यह दुआ करेगा कि बांग्लादेश अफगानिस्तान को हरा दें, जिससे कि वह सेमीफाइनल में पहुंच जाए। नहीं, तो अफगानिस्तान जीत जाता है तो फिर वह भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।

और पढ़ें-Afghanistan Video: अफगानिस्तान की सड़कों पर प्रशंसकों का उमड़ पड़ा हुजूम, हजारों की संख्या में मनाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत का जश्न