IPL Retention: झूठी साबित हुईं सारी अफवाहें, गुजरात टाइटंस में बने रहेंगे कप्तान हार्दिक पंड्या

Published : Nov 26, 2023, 06:24 PM ISTUpdated : Dec 19, 2023, 04:14 PM IST
Hardik Pandya in IPL 2023

सार

आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या को लेकर इस बाद की जोर-शोर से चर्चा हो रही थी कि हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलना चाहते हैं। लेकिन यह बातें सिर्फ अफवाहें ही साबित हुई हैं। 

Hardik Pandya Retained GT. गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या पर भरोसा बढ़ा दिया है और अगले सीजन के लिए रिटेन कर लिया है। इससे उन अफवाहों पर ब्रेक लग गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने वाले हैं। कहा जा रहा था कि गुजरात टाइटंस ने भी हार्दिक पंड्या को रिलीज करने का मन बना लिया है। लेकिन गुजरात ने हार्दिक पंड्या को रिटेन करके इन बातों पर बड़ा ब्रेक लगा दिया है।

अफवाहों पर लगा ब्रेक- गुजरात में रहेंगे हार्दिक

क्रिकेट फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतजार था कि हार्दिक पंड्या किस टीम में जाने वाले हैं लेकिन रविवार शाम इन सभी चर्चाओं पर रोक लग गई। गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को रिटेन कर लिया है। हार्दिक की कप्तानी में ही डेब्यू टूर्नामेंट में ही गुजरात ने ट्रॉफी जीती थी। हार्दिक के अलावा गुजरात की टीम में मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई सुदर्शन, राशिद खान, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा को रिटेन कर लिया है।

 

 

गुजरात टाइटंस ने इन खिलाड़ियों को रिलीज किया

गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने यश दयाल, प्रदीप सांगवान, शिवम मावी, उर्विल पटेल, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और श्रीलंकाई खिलाड़ी दासुन शनाका को रिलीज कर दिया है। यश दयाल और शिवम मावी इस समय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। टीम में तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, हार्दिक पंड्या और राशिद खान पर रहेगा, यही वजह है कि टीम ने 3 गेंदबाज और 1 ऑलराउंडर को रिलीज कर दिया है।

19 दिसंबर 2023 को होगा मिनी ऑक्शन

गुजरात की फ्रेंचाइजी के पास 5.5 करोड़ रुपए का पर्स बचा है और 19 दिसंबर को होने वाले आक्शन में टीम नए खिलाड़ियों को खरीद सकती है। गुजरात की टीम ऑक्शन में कुछ इन फॉर्म प्लेयर्स पर बोली लगा सकती है।

यह भी पढ़ें

IPL Retention: किस टीम ने कौन से खिलाड़ी को किया रिलीज, रिटेन होने वाले प्लेयर्स की लिस्ट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL