IPL 2023: हार्दिक पंड्या से लेकर दीपक हुडा तक...जानें 16वें सीजन में सबसे खराब बैटिंग करने वाले प्लेयर कौन?

Worst Batting IPL 2023. आईपीएल का 16वां सीजन अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है। इस सीजन में कुछ बड़े खिलाड़ियों ने बेहद निराश किया है, वहीं गुमनाम खिलाड़ियों ने लाइमलाइट चुराने का काम किया है। सीजन में सबसे खराब बैटिंग करने वाले 5 प्लेयर कौन-कौन से हैं।

 

Manoj Kumar | Published : May 18, 2023 8:54 AM IST
16

इन दो खिलाड़ियों ने मचाया गदर

आईपीएल 2023 में दो खिलाड़ियों ने सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी की है और हर मैच में इनके बल्ले से रन निकले हैं। इनमें पहला नाम है गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल का और दूसरा नाम है राजस्थान रॉयल्स के बैटर यशस्वी जायसवाल का। इन दोनों प्लेयर्स ने बड़े नामों को पीछे छोड़कर अपनी जगह बनाई है।

26

नहीं चला है हार्दिक पंड्या का बल्ला

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की बात करें तो कुल 12 मैच के बाद इनके खाते में सिर्फ और सिर्फ 289 रन हैं। वह भी केवल 130 की स्ट्राइक रेट से रन बने हैं। हार्दिक का बल्ला ऐसे मौकों पर भी नहीं चला जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत रही।

36

ऑलराउंडर दीपक हुडा का फीका शो

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे ऑलराउंडर दीपक हुडा ने सिर्फ 89.61 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्हें जब भी मौका मिला तो 17 रन से ज्यादा नहीं बना पाए। 6 से ज्यादा पारियों में तो दीपक हुडा दहाई तक का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। इतना ही नहीं उनकी गेंदबाजी का भी जलवा नहीं दिखा।

46

सनराईजर्स के मयंक अग्रवाल हुए फेल

आईपीएल शुरू होने से पहले मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाने की चर्चा चल रही थी क्योंकि पिछला सीजन बढ़िया गया था। लेकिन इस सीजन में तो मयंक अग्रवाल का बल्ला ऐसा खामोश हुआ कि वे 9 मैच में सिर्फ 187 रन ही बना सके। मयंक को 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा गया था लेकिन वे पूरी तरह से फेल रहे।

56

कोलकाता के आंद्रे रसेल का बल्ला चूका

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बड़ी पारियां खेलने वाले आंद्रे रसेल का बल्ला 16वें सीजन में बिल्कुल खामोश रहा। वे कुल 13 मैच खेल चुके हैं लेकिन उनके खाते में केवल 220 रन हैं। यही वजह है कि केकेआर की टीम इस बार प्लेऑफ की रेस से काफी पहले ही बाहर हो गई।

66

पृथ्वी शॉ सिर्फ कंट्रोवर्सी में छाए रहे

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करने वाले पृथ्वी शॉ का बल्ला तब चला जब उनकी टीम टूर्नामेंट से विदा हो गई। पंजाब किंग्स के खिलाफ हाफ सेंचुरी जड़ने वाले पृथ्वी ने इससे पहले कम ही रन बनाए। इससे पहले 6 मैचों में सिर्फ 47 रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ खेल से ज्यादा कंट्रोवर्सी में दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: पृथ्वी शॉ के बल्ले से बरसे रन, गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया ने कर दी तालियों की बरसात, यूजर्स ने दिए गजब रिएक्शन?

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos