
Harmanpreet Kaur Captain: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के चर्चे पूरे विश्व क्रिकेट में हो रहे हैं। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम। 2 नवंबर, रविवार को नवी मुंबई के डॉ डी वाय पाटिल स्टेडियम में देश की बेटियों ने इतिहास रच दिया। पूरे देश में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर सभी सेलिब्रिटी टीम को बधाईयां दे रहे हैं। भारतीय छोरियों ने भी जमकर जश्न मनाया। अभी भी एंजॉय जारी है और अब कप्तान हरमन ने अपने बॉडी पर टैटू बनवा लिया है।
टीम इंडिया के विश्व चैंपियन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने आर्म पर वर्ल्ड कप के टैटू बनवाया है। बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तस्वीर भी उन्होंने शेयर की है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। टैटू में साल 2025 भी लिखा हुआ है, इसके अलावा 52 अंक भी है। हरमन ने पोस्ट शेयर करके खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है कि ‘हमेशा के लिए मेरी स्किन और दिल में बस गया। पहले दिन से मैं इंतजार कर रहा था और मैं रोज सुबह तुम्हें देखूंगा और तुम्हारा आभारी रहूंगा।’
और पढ़ें- जब महिला क्रिकेटर के पास नहीं थे फ्लाइट टिकट के पैसे, इस एक्ट्रेस ने की थी टीम की मदद
हरमनप्रीत कौर ने अपने टैटू से वर्ल्ड कप के साथ-साथ साल 2025 लिखा है। उसके अलावा 52 भी लिखा हुआ है। क्या आप इसके बारे में जानते हैं? यह अंक इसलिए लिखा गया है, क्योंकि टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया था। पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.3 ओवर में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत ने विश्व खिताब अपने नाम कर लिया। शेफाली वर्मा इस मैच की स्टार रहीं, जिन्होंने 87 रन बनाए और 2 विकेट निकाले। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला।
वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय महिला टीम की मुलाकात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी। बुधवार को मोदी ने अपने आवास पर बुलाया है, जहां वो सभी विजेता खिलाड़ियों के साथ संपर्क साधेंगे और जीत की शुभकामनाएं देंगे। इसके अलावा रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री के साथ सभी खिलाड़ियों का डिनर भी होगा। जीत के बाद मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर टीम इंडिया को बधाई दी थी। इससे पहले मेंस टीम से भी साल 2023 वनडे विश्व कप में हार के बाद मिले थे।
और पढ़ें- आज PM मोदी से मिलेंगी महिला क्रिकेट चैंपियंस, लेकर जा रहीं 'स्पेशल सरप्राइज'