IND vs AUS 4th T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20i कब और कहां खेला जाएगा?

Published : Nov 05, 2025, 10:30 AM IST
IND vs AUS 1st T20i Toss Update

सार

IND vs AUS 4th T20I: वनडे सीरीज के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया उतरेगी। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। अभिषेक शर्मा पर नजरें होंगी। 

India vs Australia 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा 5 मैचों की सीरीज का 3 टी20i मुकाबले समाप्त हो चुकी है। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर खड़े हैं। अब दोनों के बीच चौथा टी20i की शुरुआत होने जा रही है। सूर्यकमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहली बार 20-20 फॉर्मेट खेलने उतरी है। पहला मैच बारिश के चलते रद्द हुआ था, वहीं दूसरा ऑस्ट्रेलिया ने जीता। तीसरे में पलटवार करती हुई टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। आइए जानते हैं कि ब सीरीज का चौथा मैच कब और कहां खेला जाएगा...

भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टी20i कब खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला आने वाले 6 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला करारा ओवल, क्वींसलैंड में होने वाला है। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर होगी, जबकि टॉस आधे घंटे पहले 1:15 बजे होगा। गुरुवार के दिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम और मिचेल मार्श की विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच सीरीज का चौथा जंग बेहद रोमांचक होने वाला है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी में फायर पावर है और ये हमने तीसरे मुकाबले देखा है।

अभिषेक शर्मा का विस्फोटक फॉर्म बरकरार

बाएं हाथ के विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बल्ला ऑस्ट्रेलिया में भी बोल रहा है। वो इस समय प्रचंड फॉर्म से गुजर रहे हैं। तीन मैचों में अब तक उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी निकला है। दूसरे मैच में वो भारत के लिए बल्लेबाजी में अकेले लड़े थे। अब उनके पास 2 और मौके हैं, जिसे बेहतर आंकड़े में बदलना चाहेंगे। हाल ही में एशिया कप 2025 में वो 7 मैचों में 300 रन बनाकर आ रहे हैं। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 3 लगातार बैक टू बैक हाफ सेंचुरी मारी थी। इतना ही नहीं उनका स्ट्राइक रेट 200.00 का रहा। अभिषेक के बल्ले से 19 छक्के निकले थे।

और पढ़ें- IND vs AUS, 3rd T20I: तीसरे टी20i में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, जीत में चमके ये 3 खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के पास भी हैं एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया का सामना करना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि उनके पास भी एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज भरे हुए हैं। कप्तान मिचेल मार्श खुद जबरदस्त फॉर्म में हैं। हालांकि , तीसरे मैच में उनका बल्ला नहीं चला था। इसके अलावा ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉट, टिम डेविड, जॉस इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे मैच विनर बल्लेबाज टीम के पास हैं। तीसरे मुकाबले में डेविड और मार्कस ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में चौथे मैच में भारतीय गेंदबाजों के लिए इनके सामने गेंदबाजी करना कठिन हो सकता है।

भारत का टी20i स्क्वॉड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकु सिंह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया का टी20i स्क्वॉड: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉट, टिम डेविड, मार्कस स्टोयनिस, मिचेल ओवन, जेवियर बार्टलेट, सिन एबॉट, एडम जैंपा, जोश हेजलवुड, जॉस इंग्लिस (विकेटकीपर), बेन डवारशूईस, नेथन एलिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश फिलीपी, मैथ्यू कुहनेमन।

और पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में दो T20 मैच बाकी,फिर भी टीम इंडिया से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड