Virat Kohli Net Worth: विदेश में रहकर भी ऐसे होती है भारत से तगड़ी कमाई

Published : Nov 05, 2025, 08:48 AM IST
Virat Kohli net worth 2025

सार

Virat Kohli Net Worth 2025: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली लंबे समय से अपने परिवार के साथ लंदन में रह रहे हैं। ऐसे में विदेश में रहकर भी कैसे वो देश से करोड़ों की कमाई करते हैं आइए जानते हैं। 

Virat Kohli Income Sources: भारतीय टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली T20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद केवल वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेलते हैं। पिछले कुछ समय से वो अपनी फैमिली के साथ लंदन भी शिफ्ट हो गए हैं और वहां बहुत ही सेक्रेटली अपनी लाइफ जीते हैं। ऐसे में अक्सर फैंस के मन में ये सवाल होता होगा कि विदेश में रहने के बाद विराट कोहली कैसे पैसे कमाते हैं, क्या करते हैं? तो आइए उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं विराट कोहली की अर्निंग्स और उनकी नेट वर्थ...

कितनी है विराट कोहली की नेट वर्थ

रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली की नेट वर्थ 1050 करोड़ रुपए है। उनकी कमाई का मेन सोर्स तो क्रिकेट है, लेकिन इसके अलावा भी आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट, ब्रांड एंडोर्समेंट, रेस्टोरेंट, क्लॉथिंग कंपनी और जिम चैन से वो करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं। भले ही वो विदेश में रहते हैं लेकिन भारत से उन्हें मोटी कमाई होती है।

कहां-कहां से कमाई करते हैं विराट कोहली

  • विराट कोहली की कमाई का सबसे बड़ा सोर्स बीसीसीआई की सैलरी है। उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से उन्हें 21 करोड़ रुपए दिए गए थे।

और पढ़ें- धोनी-विराट से ज्यादा संपत्ति का मालिक है WWE का यह धुरंधर, नेटवर्थ तो देखें

  • विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू सबसे महंगे क्रिकेटरों में है। वो 30 से ज्यादा ब्रांड को एंडोर्स करते हैं। जिसमें प्यूमा, मिंत्रा, ऑडी, एमआरएफ जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं। वो एक एड का करीब 10-12 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
  • विराट कोहली की चिसेल फिटनेस नाम की जिम चेन भी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने इस जिम में 90 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है। जहां से उन्हें सालाना करोड़ों रुपए की कमाई होती है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने अपने बड़े भाई विकास कोहली को कितने करोड़ की प्रॉपर्टी दी?

  • विराट कोहली का खुद का क्लॉथिंग ब्रांड WROGN भी है। इसके अलावा प्यूमा के साथ वन 8 स्पोर्ट्सवेयर में भी उनका टाई-अप है।
  • विराट कोहली का दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता जैसे मेट्रो सिटी में वन 8 कम्यून नाम के रेस्टोरेंट भी हैं, जहां से उनका करोड़ों का टर्नओवर है।
  • क्रिकेट ही नहीं विराट कोहली को फुटबॉल में भी बहुत इंटरेस्ट है। उनकी इंडियन सुपर लीग में गोवा एफसी टीम भी है। इसके अलावा यूएई रॉयल्स टेनिस टीम और बेंगलुरु योद्धा प्रो रेसलिंग टीम के भी वो को-पार्टनर हैं।
  • विराट कोहली ने कई स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट भी किए हुए हैं। जिसमें डिजिट इंश्योरेंस, रेज कॉफी और प्लांट बेस्ड मीट कंपनी ब्लू ट्राइब। इन कंपनियों में भी विराट कोहली ने बड़ा इन्वेस्टमेंट करके रखा और यहां से भी उन्हें करोड़ों रुपए की कमाई होती है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड