
PM Modi Dinner With Women Cricket Team: भारत की वर्ल्ड कप विनर महिला क्रिकेट टीम आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिनर करने जा रही है। 2 नवंबर को इतिहास रचने के बाद, अब 5 नवंबर की शाम दिल्ली में ये मुलाकात होने वाली है। टीम मुंबई से स्पेशल फ्लाइट से राजधानी में पहुंच चुकी है और अब सभी खिलाड़ी पीएम मोदी से मिलने के लिए एक्साइटेड हैं। वर्ल्ड कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर टीम को बधाई देते हुए लिखा था, 'भारतीय टीम की शानदार जीत! फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा था। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीमवर्क और दृढ़ता दिखाई। ये ऐतिहासिक जीत आने वाली पीढ़ियों को खेलों में प्रेरित करेगी।'
वर्ल्ड कप जीतने के बाद से टीम इंडिया की हर खिलाड़ी देश की शान बन चुकी है। फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराने वाली इस टीम को अब पूरे देश से बधाईयां मिल रही हैं। डिनर से पहले टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने खास प्लान बनाया है। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा, 'हम सब सोच रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी को टीम की ओर से क्या गिफ्ट दिया जाए, हमारी जर्सी या फिर साइन किया हुआ बैट।' इससे पहले टीम की जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। हर कोई बेटियों की इस जीत पर गर्व कर रहा है।
BCCI ने भी इस ऐतिहासिक जीत के जश्न में कोई कसर नहीं छोड़ी। बोर्ड ने टीम इंडिया, सपोर्ट स्टाफ और सिलेक्शन कमेटी के लिए 51 करोड़ रुपए के कैश रिवॉर्ड का ऐलान किया है। BCCI प्रेसीडेंट मिथुन मन्हास ने कहा, 'हमारी महिला टीम ने हिम्मत, प्रतिभा और एकजुटता से पूरे देश की उम्मीदों को ऊंचा उठाया है।'
रविवार, 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 87 रन ठोके और 2 विकेट भी लिए, उन्हें 'प्लेयर ऑफ द फाइनल' चुना गया। दीप्ति शर्मा ने 58 रन की पारी खेलने के बाद गेंद से कमाल करते हुए 5 विकेट चटकाए और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'बनीं। स्मृति मंधाना (45) और ऋचा घोष (34) ने भी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 101 रन बनाए, लेकिन दीप्ति और शेफाली के शानदार स्पेल के आगे टीम 246 पर ढेर हो गई।
इसे भी पढ़ें- ICC महिला वर्ल्ड कप की बेस्ट टीम घोषित, 11 की लिस्ट में 3 भारतीय क्रिकेटरों का नाम
इसे भी पढ़ें- World Cup 2025 में कैसा रहा भारत का सफर, देखें चैंपियन बनने की दास्तान