एशिया कप में प्लेन उड़ाना हरिस रऊफ को पड़ा भारी, ICC ने चखा दिया मजा

Published : Nov 04, 2025, 09:59 PM IST
Haris Rauf Banned

सार

ICC Action Ind vs Pak Asia Cup 2025: एशिया कप के इंडिया-पाकिस्तान मुकाबलों में खिलाड़ियों के विवादित जेस्चर्स और बर्ताव पर ICC ने सख्ती दिखाई। हरिस रऊफ, सूर्यकुमार यादव और साहिबजादा फरहान को सजा मिली, जबकि बुमराह-अर्शदीप मामलों में अलग फैसले हुए। 

Haris Rauf Banned: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप मुकाबलों पर आईसीसी (ICC) ने बड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हरिस रऊफ को दो मैचों के लिए बैन कर दिया गया है, जबकि टीम इंडिया के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर मैच फीस का 30% जुर्माना और दो डिमेरिट पॉइंट्स लगाए गए हैं। आईसीसी का मैच रेफरी का एलीट पैनल (Elite Panel of Match Referees) ने 14, 21 और 28 सितंबर को हुए IND vs PAK मैचों की घटनाओं पर सुनवाई कर यह फैसला सुनाया।

ICC ने किस-किस प्लेयर को सजा दी?

14 सितंबर को दुबई में इंडिया-पाकिस्तान का मैच हुआ। आईसीसी ने भारतीय कैप्टन सूर्यकुमार यादव पर आर्टिकल 2.21 (Conduct bringing game into disrepute) का उल्लंघन, 30% फाइन और 2 डिमेरिट पॉइंट, पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान को गन सेलिब्रेशन के लिए चेतावनी और 1 डिमेरिट पॉइंट, पाकिस्तान के ही हरिस रऊफ पर आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन पर 30% फाइन और 2 डिमेरिट पॉइंट का एक्शन लिया।

अर्शदीप को क्लीन चिट, बुमराह-रऊफ पर एक्शन

इस मैच में भारत के अर्शदीप सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता का कोई प्रमाण नहीं मिला, जिसकी वजह से उन्हें क्लीन चिट मिला। 28 सितंबर को भारत पाकिस्तान के बीच हुए फाइनल मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर रऊफ के जेट जेस्चर की नकल के लिए चेतावनी और 1 डिमेरिट पॉइंट और हरिस रऊफ दोबारा से दोषी पाए गए और उन पर 30% फाइन, 2 डिमेरिट पॉइंट का का एक्शन लिया गया।

हरिस रऊफ के प्लेन जेस्चर पर बढ़ा विवाद

हरिस रऊफ एशिया कप के दौरान कई बार सुर्खियों में रहे। जब भारतीय फैंस ने कोहली-कोहली के नारे लगाए, तो रऊफ ने जवाब में '6-0' का इशारा किया, जो 2022 T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के दो छक्कों की याद दिला रहा था। इसके बाद उन्होंने प्लेन जेस्चर किया, जिसे सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ राजनीतिक संकेत माना गया। यह वीडियो वायरल होने के बाद ICC ने रऊफ के खिलाफ कोड ऑफ कंडक्ट आर्टिकल 2.21 के तहत जांच शुरू की।

साहिबजादा फरहान का गन सेलिब्रेशन बना विवाद

पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ फिफ्टी पूरी करने के बाद गन जैसी मुद्रा में शॉट फायर करने का इशारा किया। जहां कुछ फैंस ने इसे जश्न कहा, वहीं कई लोगों ने इसे असंवेदनशील और उकसाने वाला बताया। आईसीसी ने इसे अनसपोर्टिंग बिहैवियर मानते हुए उन्हें चेतावनी दी और एक डिमेरिट पॉइंट दिया।

सूर्यकुमार यादव के हैंडशेक न करने पर विवाद

भारत की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव और कुछ साथियों ने पाक खिलाड़ियों से हैंडशेक करने से इनकार कर दिया। पाकिस्तानी खिलाड़ी सीमा रेखा पर खड़े इंतजार करते रहे, लेकिन भारतीय टीम सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गई। सूर्यकुमार पर राजनीतिक बयान देने और असंवेदनशील रवैये का आरोप लगा, जिसके चलते उन पर 30% जुर्माना और दो डिमेरिट पॉइंट लगे।

जसप्रीत बुमराह का जवाबी जेट जेस्चर

एशिया कप फाइनल में बुमराह ने रऊफ को आउट करने के बाद फाइटर-जेट जैसा इशारा किया, जो रऊफ के एयरप्लेन मूव की नकल था। हालांकि, उन्होंने इसे मज़ाकिया बताया, फिर भी ICC ने इसे 'ऐसा आचरण जो खेल को बदनाम करता है' माना और उन्हें चेतावनी दी।

अर्थदीप सिंह को क्लीन चिट

सुपर 4 मैच में अर्शदीप सिंह के एक इशारे को लेकर भी सोशल मीडिया पर बवाल मचा। कई यूजर्स ने इसे रऊफ की ओर इशारा माना, लेकिन ICC जांच में अर्शदीप निर्दोष पाए गए और उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है।

इसे भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में दो T20 मैच बाकी,फिर भी टीम इंडिया से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

इसे भी पढ़ें- टिम डेविड ने जड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे लंबा छक्का, तीसरे टी20i में बल्ले से मचाया तांडव

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड