
दुबई: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने 13वें ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया है। इसके तुरंत बाद, ICC ने 2025 वर्ल्ड कप के लिए टूर्नामेंट की बेस्ट टीम की घोषणा की है। इस टीम में भारत की तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है।
भारत को महिला वनडे वर्ल्ड कप जिताने के बावजूद, हरमनप्रीत कौर की जगह वर्ल्ड कप की उपविजेता दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट को ICC महिला टीम का कप्तान चुना गया है। इस बार की बेस्ट महिला वर्ल्ड कप टीम में भारत की तीन खिलाड़ियों को तो जगह मिली है, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर, प्रतिका रावल और विकेटकीपर-बैटर ऋचा घोष इस टीम में जगह बनाने में नाकाम रही हैं। ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप में ओपनर के तौर पर दो शतक और तीन अर्धशतक समेत 71.37 की औसत से 571 रन बनाने के शानदार प्रदर्शन ने लॉरा वोल्वार्ड्ट को हरमनप्रीत से आगे रखते हुए टीम का कप्तान और ओपनर बनाया है।
टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली ओपनर स्मृति मंधाना, लॉरा के साथ पारी की शुरुआत करेंगी। स्मृति ने एक शतक और दो अर्धशतक समेत 54.25 की औसत से 434 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद शतक जड़ने वाली भारत की जेमिमा रोड्रिग्स तीसरे नंबर पर हैं। टूर्नामेंट में 208 रन और 12 विकेट के साथ ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाली दक्षिण अफ्रीका की मैरिज़ान कैप चौथे स्थान पर हैं, जबकि 328 रन और सात विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर पांचवें स्थान पर हैं।
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दीप्ति शर्मा टीम में तीसरी भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने फाइनल में पांच विकेट सहित कुल 22 विकेट लिए और तीन अर्धशतकों के साथ 215 रन बनाए। इसी प्रदर्शन के दम पर दीप्ति शर्मा ने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका की नाडिन डी क्लार्क, पाकिस्तान की सिद्रा नवाज, ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग और इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ICC टीम में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड की नेट साइवर-ब्रंट को टीम की 12वीं खिलाड़ी के रूप में जगह मिली है।
स्मृति मंधाना (भारत), लॉरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका) (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (भारत), मैरिज़ान कैप (दक्षिण अफ्रीका), ऐश्ली गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), दीप्ति शर्मा (भारत), एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया), नाडिन डी क्लार्क (दक्षिण अफ्रीका), सिद्रा नवाज (पाकिस्तान), अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)।