Tim David Longest Six: भारत के खिलाफ तीसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टीम डेविड ने 38 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा छक्का भी मार दिया।  

India vs Australia 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होबार्ट में खेले जा रहे हैं तीसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम डेविड का बल्ला जमकर गरजा है। दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने सिर्फ 23 गेंद में ही अपना पचासा पूरा कर लिया। इसमें सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह रही, कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का सबसे लंबा छक्का भी मार दिया। डेविड ने यह कारनामा बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल के ओवर में किया है। उन्होंने अपने ही कप्तान मिचेल मार्श का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने दूसरे T20 मुकाबला मेलबर्न में 124 मीटर का छक्का जड़ा था।

टिम डेविड ने जड़ा सबसे बड़ा छक्का

ऑस्ट्रेलिया की पारी के साथ में ओवर में यह लाजवाब मोमेंट देखने को मिला। भारत की ओर से गेंदबाजी करने अक्षर पटेल आए और उनके सामने टिम डेविड क्रीज पर खड़े थे। अक्षर ने डेविड को फुल लेंथ डिलीवरी डाली जिसे उन्होंने उनके सर के ऊपर से एक गगनचुंबी छक्का मार दिया। हवा में लहराती हुई सीधे हो होबार्ट स्टेडियम की छत से जाकर टकराई और नीचे गिरी। उसे छक्के की जब लंबाई मापी गई, तो वह 129 मी निकली। इस ओवर में उनके बल्ले से दो छक्के निकले।

Scroll to load tweet…

और पढ़ें- India vs Australia, 3rd T20I: आज के मैच का टॉस कौन जीता?

मुश्किल परिस्थिति में डेविड ने खेली शानदार पारी

टीम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया को उसे मुश्किल परिस्थिति से निकाला, जब उनकी टीम की हालत बेहद खराब हो गई थी। सिर्फ 14 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज आउट हो चुके थे उसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए डेविड आए। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार सामने वाले गेंदबाजों पर प्रहार करने लगे। अक्षर पटेल के अलावा उन्होंने शिवम दुबे की भी जमकर धुनाई कर दी। उन्होंने 38 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के मारे।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा बड़ा लक्ष्य

बाएं हाथ के खतरनाक बल्लेबाज टीम डेबिट की बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा। उनके अलावा मार्कस स्टोयनिस ने भी बल्ला चलाया और 39 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली। वहीं, मैथ्यू शॉट ने 15 गेंदों पर 2 छक्के और 1 छक्के की मदद से 26* रन बनाए। वहीं, अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में 3 बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया। वरुण चक्रवर्ती ने भी 2 सफलता अपने नाम किए। वहीं, 1 शिवम दुबे के खाते में गई।

और पढ़ें- India vs Australia 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कितना टारगेट दिया?