India vs Australia T20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही T20 सीरीज से कुलदीप यादव को अचानक रिलीज कर दिया है। बीसीसीआई ने बताया कि चाइनामैन स्पिनर को इस सीरीज से हटाने का फैसला क्यों लिया गया है?

Team India T20 Squad in Australia: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज में अचानक बड़ा बदलाव हुआ है। बाएं हाथ के 'चाइनामैन' स्पिनर कुलदीप यादव को टीम से रिलीज कर दिया गया है, जबकि अभी दो मैच बाकी हैं। इससे पहले रविवार, 2 नवंबर को हुए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है, जबकि सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 से क्यों हटाए गए?

बीसीसीआई के मुताबिक, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव को T20 टीम से इसलिए रिलीज किया है, ताकि वे इंडिया A बनाम साउथ अफ्रीका A सीरीज में हिस्सा ले सकें। यह सीरीज़ 6 नवंबर से बैंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शुरू हो रही है। इससे कुलदीप को लंबे फॉर्मेट की गेंदबाजी की प्रैक्टिस मिलेगी, जिससे वे 14 नवंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे। बीसीसीआई ने कहा, 'कुलदीप यादव को टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए रेड-बॉल गेम टाइम देने के मकसद से छोड़ा गया है।'

T20 सीरीज के लिए अपडेटेड टीम इंडिया स्क्वॉड

  1. सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  2. शुभमन गिल (उपकप्तान)
  3. अभिषेक शर्मा
  4. तिलक वर्मा
  5. नितीश कुमार रेड्डी
  6. शिवम दुबे
  7. अक्षर पटेल
  8. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  9. वरुण चक्रवर्ती
  10. जसप्रीत बुमराह
  11. अर्शदीप सिंह
  12. हर्षित राणा
  13. संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  14. रिंकू सिंह
  15. वॉशिंगटन सुंदर

इंडिया A की नई टीम

  1. ऋषभ पंत (कप्तान & विकेटकीपर)
  2. केएल राहुल
  3. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
  4. साई सुदर्शन (उपकप्तान)
  5. देवदत्त पडिक्कल
  6. रुतुराज गायकवाड़
  7. हर्ष दुबे
  8. तनुष कोटियन
  9. मानव सुथार
  10. खलील अहमद
  11. गुर्नूर बराड़
  12. अभिमन्यु ईश्वरन
  13. प्रसिद्ध कृष्णा
  14. मोहम्मद सिराज
  15. आकाश दीप
  16. कुलदीप यादव

इसे भी पढ़ें-IND vs AUS, 3rd T20I: तीसरे टी20i में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, जीत में चमके ये 3 खिलाड़ी

इसे भी पढ़ें-टिम डेविड ने जड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे लंबा छक्का, तीसरे टी20i में बल्ले से मचाया तांडव