Virat Kohli Property: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने गुरुग्राम की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा फैसला किया और GPA अपने भाई के नाम की।

Virat Kohli GPA To Brother Vikas: आज के दौर में पैसा और प्रॉपर्टी को लेकर घर वालों के बीच लड़ाई झगड़ा और विवाद होता रहता है, लेकिन इसके उलट भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने बड़े भाई के नाम राजी खुशी से गुरुग्राम की प्रॉपर्टी की पावर ऑफ अटॉर्नी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया और अपने बड़े भाई विकास कोहली को जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी सौंपी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली ने अपने भाई के नाम कितने करोड़ की प्रॉपर्टी की है? आइए जानें-

बड़े भाई को दी विराट ने पावर ऑफ अटॉर्नी

14 अक्टूबर 2025 को विराट कोहली अपने बड़े भाई के साथ गुरुग्राम के तहसील ऑफिस पहुंचे, जहां पर उन्होंने गुरुग्राम प्रॉपर्टी की जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी अपने भाई विकास कोहली के नाम की। इसके पीछे की वजह विराट कोहली का लंदन सेटल होना बताया जा रहा है। दरअसल, वो अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा बच्चों के साथ ज्यादातर समय लंदन में ही रहते हैं और यहां की प्रॉपर्टी से जुड़े फैसले नहीं ले पाते हैं, इसलिए उन्होंने अपने भाई विकास कोहली को जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी सौंप दी है।

और पढ़ें- क्या रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे आखिरी वनडे सीरीज? ...

विराट कोहली vs रोहित शर्मा: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ODI में किसके आंकड़े बेहतर?

भाई के नाम की इतने करोड़ की प्रॉपर्टी

बता दें कि विराट कोहली का गुरुग्राम वाला घर बेहद आलीशान है, जो उन्होंने 2021 में खरीदा था। इस घर की कीमत करीब 80 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है। इसके अलावा विराट कोहली के पास गुरुग्राम में एक आलीशान फ्लैट भी है। विराट कोहली ने कुल मिलाकर 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी की जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी अपने बड़े भाई को दी है। 14 अक्टूबर को ये काम करने के बाद विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हुए, जहां पर उन्हें 19 अक्टूबर से 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी है, हालांकि विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं।

कौन है विराट कोहली के भाई

विराट कोहली के बड़े भाई का नाम विकास कोहली है, जो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं। वो विराट कोहली के मैनेजर के रूप में भी काम करते हैं। विराट कोहली के ब्रांड one8 को उनके बड़े भाई ही संभालते हैं। इसके अलावा रेस्टोरेंट चेन में वो विराट कोहली के पार्टनर हैं। विकास कोहली ने 2017 में चेतना कोहली से शादी की। उनका एक बेटा आर्यवीर कोहली है। आर्यवीर भी विराट की तरह क्रिकेट खेलते हैं और दिल्ली प्रीमियर लीग में भाग ले चुके हैं।