हर्षा भोगले के ट्वीट से सोशल मीडिया पर हंगामा, स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर मढ़े ये आरोप

Published : Dec 23, 2023, 09:27 AM ISTUpdated : Dec 23, 2023, 09:29 AM IST
cricker

सार

संजू सैमसन को क्रिकेट में ज्यादा मौका न मिल पाने को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। हर्षा भोगले के एक ट्वीट ने इसे और हवा दे दी है। फैंस के भड़कने पर दोबारा ट्वीट कर दी सफाई। 

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। भारत के तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसन की शानदार शतकीय पारी ने मैच में अहम योगदान दिया है। इस विकेटकीपर बल्लेबाद संजू सैमसन की शतकीय पारी के बाद से विवाद छिड़ गया है। इसी बीच कमेंटटर हर्षा भोगले के एक ट्वीट ने विवाद को और भी हवा दे दी है।

संजू सैमसन बढ़िया विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और खासतौर पर आईपीएल में उनके खेल ने सभी को प्रभावित किया है। हालांकि इस बात को लेकर विवाद भी छिड़ा हुआ है कि संजू सैमसन को वन क्रिकेट में अपना हुनर दिखाने का मौका ठीक से नहीं मिल पाया। ऐसे में हर्षा भोगले ने X पर ट्वीट कर और हंगामा खड़ा कर दिया है। फैंस ने हर्षा के ट्वीट पर कमेंट भी किया है।

ये था हर्षा का ट्वीट

हर्षा भोगले ने अपने ट्वीट में लिखा है कि संजू सैमसन बहुत प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने लिखा कि संजू तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं औऱ जहां वह बल्लेबाजी कर रहे हैं वही उनकी जगह है। उन्हें वहीं पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। सभी जानते हैं कि तीन नंबर पर स्टार खिलाड़ी विराट कोहली बल्लेबाजी करने आते हैं । ऐसे में एक फैन ने हर्षा से पूछा है कि तो जो खिलाड़ी तीन नंबर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे है उसका क्या किया जाए।

हर्षा ने दी सफाई

हर्षा भोगले फैंस के ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा है कि विराट कोहली अब तक के सबसे महान बल्लेबाज हैं। मैंने बैटिंग लाइनअप के उस नंबर की बात कर रहा हूं और तीन नंबर की पोजीशन संजू सैमसन के लिए बेस्ट है। मैंने ये नहीं कहा कि टीम इंडिया के तीन नंबर पर किसे बैंटिंग करनी चाहिए। जब तक विराट कोहली हैं तब तक ये जगह उन्हीं की रहेगी।

 

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL