हर्षा भोगले के ट्वीट से सोशल मीडिया पर हंगामा, स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर मढ़े ये आरोप

संजू सैमसन को क्रिकेट में ज्यादा मौका न मिल पाने को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। हर्षा भोगले के एक ट्वीट ने इसे और हवा दे दी है। फैंस के भड़कने पर दोबारा ट्वीट कर दी सफाई। 

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। भारत के तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसन की शानदार शतकीय पारी ने मैच में अहम योगदान दिया है। इस विकेटकीपर बल्लेबाद संजू सैमसन की शतकीय पारी के बाद से विवाद छिड़ गया है। इसी बीच कमेंटटर हर्षा भोगले के एक ट्वीट ने विवाद को और भी हवा दे दी है।

संजू सैमसन बढ़िया विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और खासतौर पर आईपीएल में उनके खेल ने सभी को प्रभावित किया है। हालांकि इस बात को लेकर विवाद भी छिड़ा हुआ है कि संजू सैमसन को वन क्रिकेट में अपना हुनर दिखाने का मौका ठीक से नहीं मिल पाया। ऐसे में हर्षा भोगले ने X पर ट्वीट कर और हंगामा खड़ा कर दिया है। फैंस ने हर्षा के ट्वीट पर कमेंट भी किया है।

Latest Videos

ये था हर्षा का ट्वीट

हर्षा भोगले ने अपने ट्वीट में लिखा है कि संजू सैमसन बहुत प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने लिखा कि संजू तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं औऱ जहां वह बल्लेबाजी कर रहे हैं वही उनकी जगह है। उन्हें वहीं पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। सभी जानते हैं कि तीन नंबर पर स्टार खिलाड़ी विराट कोहली बल्लेबाजी करने आते हैं । ऐसे में एक फैन ने हर्षा से पूछा है कि तो जो खिलाड़ी तीन नंबर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे है उसका क्या किया जाए।

हर्षा ने दी सफाई

हर्षा भोगले फैंस के ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा है कि विराट कोहली अब तक के सबसे महान बल्लेबाज हैं। मैंने बैटिंग लाइनअप के उस नंबर की बात कर रहा हूं और तीन नंबर की पोजीशन संजू सैमसन के लिए बेस्ट है। मैंने ये नहीं कहा कि टीम इंडिया के तीन नंबर पर किसे बैंटिंग करनी चाहिए। जब तक विराट कोहली हैं तब तक ये जगह उन्हीं की रहेगी।

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा