भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी के चलते वापस अपने घर लौट आए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां पर गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 को भारत ने तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर 2-1 से इस सीरीज में जीत हासिल की। इसके बाद 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली वापस मुंबई लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि फैमिली इमरजेंसी के चलते उन्हें साउथ अफ्रीका से वापस अपने घर आना पड़ा।
अनुष्का की प्रेगनेंसी के चलते भारत लौटे हैं विराट कोहली?
शुक्रवार अल सुबह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मुंबई लौटे हैं। कहा जा रहा है कि फैमिली इमरजेंसी के चलते वह साउथ अफ्रीका टूर का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है कि विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट है इसके चलते उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज से लौटना पड़ा। 4 दिन बाद ही 26 दिसंबर से टेस्ट मैच की शुरुआत होने वाली है और दूसरा टेस्ट 3 जनवरी 2024 से शुरू होगा। इससे पहले विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 और वनडे सीरीज भी नहीं खेली थी।
ऋतुराज गायकवाड भी टेस्ट सीरीज से हो चुके हैं बाहर
बता दें कि विराट कोहली के अलावा भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल, उनकी उंगली में फ्रैक्चर हुआ था, जिसके चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर)।