सार
गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। मैच के बीच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें केएल राहुल और केशव महाराज के बीच मजेदार बातचीत हुई।
स्पोर्ट्स डेस्क: केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर में 2-1 से वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी। दरअसल, गुरुवार 21 दिसंबर 2023 को पार्ल में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 78 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान जब साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी केशव महाराज बल्लेबाजी करने आए, तो केएल राहुल और उनके बीच बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और केएल राहुल उनसे कह रहे हैं कि आप जब भी आते हैं तो बैकग्राउंड में यह गाना जरूर बजाया जाता है।
क्यों केशव महाराज की एंट्री पर चला राम सिया राम गाना
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर केशव महाराज भारतीय मूल के हैं। उनके पेरेंट्स भारत से थे। इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले केशव महाराज हनुमान जी के सच्चे भक्त हैं। ऐसे में जब भी वह मैदान पर खेलने आते हैं, तो स्टेडियम में राम सिया राम गाना जरूर बजाया जाता है। जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच हुआ और वह मैदान पर आए तो केएल राहुल ने कहा कि केशव भाई आप जब भी आते हो ये यही गाना चलाते हैं। यह सुनकर केशव महाराज के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई। अब दोनों की बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस वीडियो पर ढेर सारे कॉमेंट्स कर रहे हैं।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच हाइलाइट्स
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। इसमें संजू सैमसन ने वनडे इंटरनेशनल का अपना पहला शतक जड़ा और 108 रनों की पारी खेली। इसके अलावा युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने भी 52 रन बनाएं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में ही 218 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके चलते भारत ने यह मैच 78 रनों से जीत लिया। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस मैच में चार विकेट अपने नाम किए। इससे पहले एक मुकाबले में उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे।
और पढ़ें- भारत ने आखिरी मैच जीतने के साथ साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की