धोनी के नक्शे कदम पर चल रहा है वर्ल्ड कप का यह हीरो... क्रिकेट छोड़ फार्महाउस में कर रहे ये काम

क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद कई क्रिकेटर अपने परिवार के साथ आउट ऑफ इंडिया घूमने निकल जाते हैं, लेकिन वर्ल्ड कप का यह हीरो धोनी के नक्शे कदम पर चलते हुए अपने फार्म हाउस में क्या कर रहे हैं आइए आपको दिखाते हैं।

Deepali Virk | Published : Dec 22, 2023 4:21 AM IST / Updated: Dec 22 2023, 09:55 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: एक तरफ भारतीय युवा क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। तो दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी इस समय रेस्ट मोड में चल रहे हैं। कोई अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए आउट ऑफ इंडिया गए हैं, तो कोई यहां रहकर अपने ऐड प्रोजेक्ट्स पूरे कर रहे हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से सभी को इंप्रेस करने वाले मोहम्मद शमी इन दिनों क्या कर रहे हैं? यह विदेश नहीं घूम रहे ना ही एडवर्टाइजमेंट असाइनमेंट पूरे कर रहे हैं, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी की तरह अपने फार्म हाउस में समय बिता रहे हैं।

मोहम्मद शमी का वायरल वीडियो

Latest Videos

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- गार्डन में जिंदगी और बेहतर है। इस वायरल वीडियो में मोहम्मद शमी अपने फार्म हाउस के गार्डन में गार्डनिंग करते नजर आ रहे हैं और पेड़ पौधों की कटाई छटाई और उन्हें पानी भी दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 1 लाख 92 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी की तरह महेंद्र सिंह धोनी भी भीड़भाड़ और शोर शराबे से दूर अपने फार्महाउस में समय बिताना पसंद करते हैं।

 

 

बिल्ली के साथ शेयर किया क्यूट वीडियो

इतना ही नहीं मोहम्मद शमी ने अपना एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह अपने फार्म हाउस पर अपनी पेट कैट के साथ एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। उसे बिस्किट खिला रहे हैं तो कभी उसके साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर शमी की सादगी का यह वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है।

 

 

आईपीएल में करेंगे मैदान पर वापसी

हाल ही में आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन हुआ, जिसमें 72 खिलाड़ियों को 10 फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया। मोहम्मद शमी पहले से ही गुजरात टाइटन्स का हिस्सा है और इस साल भी वह गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते नजर आएंगे। इससे पहले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे, उन्होंने पूरे सीजन में 24 विकेट अपने नाम किए थे।

और पढ़ें- अनुष्का पर भारी रिवाबा का साड़ी लुक, 2023 में छाई 9 क्रिकेटर्स की वाइफ

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana New CM: 'मैं शपथ लेता हूं' #Shorts
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?
नेतागिरी बाहर दिखाओ...डॉ. ने लगा दी सांसद जी की क्लास #Shorts #uttarpradesh
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts