भारत ने आखिरी मैच जीतने के साथ साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की

Published : Dec 22, 2023, 12:57 AM IST
Team India

सार

इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत ली है। अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका को सस्ते में समेट दिया। 

India vs South Africa 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका को आखिरी मैच में भारत ने 78 रनों से हराकर जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत ली है। अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका को सस्ते में समेट दिया। अर्शदीप ने चार विकेट तो आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट झटके।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार स्कोर खड़ा किया। निर्धारित पचास ओवर्स खेलते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। सलामी बल्लेाबजी रजत पाटीदार ने 22 रन तो साई सुदर्शन ने 10 रन। संजू सैमसन ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 114 रनों पर 108 रन बनाए। तिलक वर्मा ने भी अर्धशतक जड़ा। वर्मा ने 77 गेंदों पर 52 रन बनाए। केएल राहुल ने 21 तो रिंकू सिंह ने 38 रन बनाया।

लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही अफ्रीकी टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत की। रीज़ा हेंड्रिक्स ने 19 रन तो टोनी डी ज़ोरज़ी ने 81 रनों की पारी खेली। एडन मार्करम ने 36 रन तो हेनरिक क्लासन ने 21 रन बनाए। डेविड मिलर भी आखिरी मैच में नहीं चल सके। मिलर 19 रन बना सके तो बियान मुल्डर महज एक रन पर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर आउट हो गए। केशव महराज 14 रनों पर पैवेलियन लौट गए जबकि ब्यूरन हेंड्रिक्स ने 18 रन बनाया। लिजाड विलियम्स ने 2 रन बनाया। पूरी टीम 45.5 ओवर्स में 218 रनों पर आल आउट हो गई।

यह भी पढ़ें:

ज़ोरज़ी के नाबाद शतक से दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज जीत हार का फैसला अंतिम मैच से

PREV

Recommended Stories

Under-19 Asia Cup: कौन हैं अभिज्ञान कुंडू? दोहरा शतक ठोक तोड़ डाला वैभव सूर्यवंशी का महारिकॉर्ड
IPL Auction 2026 Live Streaming: आईपीएल का नीलामी लाइव कहां देखें?