ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश T20 मैच नहीं होने देंगे, जानें किसने किया यह ऐलान

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में हिंदू महासभा ने ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश T20 मैच के दिन बंद का आह्वान किया है।

ग्वालियर: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टी20 मैच के लिए तैयार ग्वालियर में हिंदू महासभा ने मैच के दिन बंद का ऐलान किया है। यह मैच 6 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खेला जाना है। ग्वालियर में टी20 मैच के दिन बंद का आह्वान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में किया गया है।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। जयवीर भारद्वाज ने कहा कि ग्वालियर में मैच किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे और बांग्लादेशी टीम के मैच के लिए आने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। भारद्वाज ने पहले कहा था कि अगर मैच रद्द नहीं किया गया तो वह ग्वालियर के माधव राव सिंधिया स्टेडियम की पिच को खोद देंगे।

Latest Videos

 

विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने मैच के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया है। ग्वालियर में 14 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला जा रहा है। ग्वालियर के माधव राव सिंधिया स्टेडियम में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2010 में खेला गया था। ग्वालियर का स्टेडियम 30000 दर्शकों की क्षमता वाला है।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का भी कई हिंदू संगठनों ने विरोध किया था। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पहले टेस्ट के दौरान भी विरोध प्रदर्शन हुए थे। भारत और बांग्लादेश की टीमें अब टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए कानपुर में हैं। सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने 280 रनों से बड़ी जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस