हांगकांग ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, 10 गेंद में जीत-बनाया अनोखा रिकॉर्ड

ICC पुरुष टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर में हांगकांग ने मंगोलिया को 9 विकेट से हराकर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। हांगकांग ने जीत के लिए मिले 18 रनों के लक्ष्य को 10 गेंदों में हासिल कर लिया। यह टी20 क्रिकेट इतिहास में हांगकांग की तीसरी सबसे बड़ी जीत है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 1, 2024 12:35 PM IST

नई दिल्ली: हांगकांग क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय लिख दिया है। आगामी ICC T20 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में शामिल हांगकांग की टीम ने टी20 क्रिकेट इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

दरअसल, ICC पुरुष टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर मुकाबले में मंगोलिया के खिलाफ हांगकांग की टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। हैरानी की बात तो यह है कि हांगकांग की टीम ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को केवल 10 गेंदों का सामना करते हुए हासिल कर लिया। मंगोलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए महज 18 रन का लक्ष्य दिया था। इस आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम ने केवल एक विकेट खोकर 110 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। 

Latest Videos

 

31 अगस्त, शनिवार की रात को कोलालंपुर में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर हांगकांग की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हांगकांग का यह फैसला सही साबित होने में ज्यादा देर नहीं लगी। मंगोलिया की टीम 14.2 ओवर में महज 17 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मंगोलिया क्रिकेट टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। मंगोलिया की ओर से मोहन विवेकानंदन नाम के बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा 18 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाए। यही मंगोलिया की ओर से बनाया गया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। 

हांगकांग की ओर से एहसान खान ने सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 5 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि अनस खान और यासिम मुर्तजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इस बीच सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं आयुष शुक्ला ने अपनी घातक गेंदबाजी से। आयुष शुक्ला ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए एक भी रन नहीं दिया और 1 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। इसी के साथ भारतीय मूल के इस गेंदबाज आयुष शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट इतिहास में एक मैच में 4 मेडन ओवर फेंकने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले कनाडा के साद बिन जफर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन टी20 मैच में 4 मेडन ओवर फेंककर इतिहास रच चुके हैं। इस लिस्ट में अब आयुष शुक्ला का नाम भी जुड़ गया है।

 

टी20 क्रिकेट इतिहास में हांगकांग की तीसरी सबसे बड़ी जीत: हांगकांग क्रिकेट टीम ने 110 गेंद शेष रहते जीत हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले स्पेन की टीम आइल ऑफ मैन की टीम को 118 गेंद शेष रहते हराकर पहले पायदान पर काबिज है। वहीं, जापान की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 112 गेंद शेष रहते जीत हासिल की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों