कभी रेंट देने के नहीं थे पैसे, आज पुजारी का बेटा बना U-19 Cricket Team का हिस्सा

Published : Sep 01, 2024, 12:18 PM IST
Chetan Sharma

सार

राजस्थान के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले चेतन शर्मा का चयन अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। गरीबी से जूझते हुए चेतन ने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को जिंदा रखा और आज वह भारत के लिए खेलने के लिए तैयार हैं।

Bharatpur boy Selected In Under-19 Cricket Team: हमेशा कहा जाता है कि इंसान के हालात और वक्त बदलते हुए कुछ समय नहीं लगता। ऐसा ही कुछ हुआ है राजस्थान के भरतपुर संभाग के डीग क्षेत्र के रहने वाले चेतन शर्मा के साथ। जिनका सिलेक्शन अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है, जो दाएं हाथ का तेज गेंदबाज है। चेतन मूल रूप से कामा उपखंड के छोटे से गांव सहेरा के रहने वाले हैं।

आज भले ही चेतन शर्मा को खूब बधाइयां दी जा रही है और लोग इन्हें काफी सपोर्ट करने की बात कह रहे हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब इनके पास मकान का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं थे। शर्मा का परिवार हमेशा से गरीब रहा।

चेतन शर्मा के पिता थे पुजारी

चेतन शर्मा के पिता दुष्यंत पुजारी वृंदावन के एक मंदिर में पुजारी का काम करते थे। चेतन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। धीरे-धीरे  उसका क्रिकेट के प्रति इंटरेस्ट और भी ज्यादा बढ़ता गया। खेल में परफॉर्मेंस अच्छा होने पर चेतन ने भरतपुर में जिला क्रिकेट संघ के ट्रायल में हिस्सा लिया। वहां के लोगों ने उसका शानदार खेल देखकर सिलेक्ट कर लिया।

क्रिकेट किट खरीदने तक के नहीं थे पैसे

चेतन बताता है कि उसे गांव से प्रैक्टिस के लिए भरतपुर जाना पड़ता था। वहां ठहरने के लिए किराए के लिए पैसे नहीं थे तो वो अपने दोस्त के यहां मंदिर में ठहर जाता और फिर सुबह क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड में जाता। उसके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो ढंग की क्रिकेट किट भी खरीद पाए। ऐसे में संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने अपने स्तर पर चेतन की मदद की।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिखेरेंगे चमक

भरतपुर में चुने जाने के बाद चेतन की ट्रेनिंग दिल्ली और जयपुर में हुई। इस दौरान सचिव शत्रुघ्न सिन्हा ने भी लड़के को काफी मदद की। चेतन के पिता दुष्यंत बताते हैं कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका बेटा एक दिन इस मुकाम तक पहुंच जाएगा और वह भी क्रिकेट की बदौलत। चेतन अब ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली अंडर-19 क्रिकेट टीम की सीरीज में नजर आएगा। जो 21 से 26 सितंबर तक आयोजित होगी। सीरीज में तीन वनडे और दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। चेतन बताता है कि वह बेहद खुश है कि उसे भारत के लिए खेलने का मौका मिला है।

ये भी पढ़ें: क्या IPL का इम्पैक्ट प्लेयर नियम भारतीय क्रिकेट के लिए खतरा है?

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार