टी20 वर्ल्ड कप 2026: जानिए कौन-कौन सी 20 टीमें लेंगी हिस्सा

Published : Oct 17, 2025, 08:33 AM IST
Qualified teams for T20 World Cup 2026

सार

T20 World Cup 2026 Teams List: आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी शुरू हो गई है। भारत और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। वहीं, टूर्नामेंट में कौन सी टीमें शामिल होंगी आइए जानते हैं...

Qualified Teams For T20 World Cup 2026: आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी 20 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। हाल ही में यूएई ने एशिया ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर में जापान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया। इससे पहले नेपाल और ओमान की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी और मार्च में भारत और श्रीलंका में किया जाएगा। आइए देखते हैं कि इस टूर्नामेंट में कौन सी 20 टीमें हिस्सा ले रही है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की 20 टीमें

टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में भी 20 टीमों ने हिस्सा लिया था और ये दूसरा साल है जब 20 टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इस लिस्ट में कौन सी टीमें शामिल है देखें-

 

भारत

श्रीलंका

अफगानिस्तान

ऑस्ट्रेलिया

बांग्लादेश

इंग्लैंड

साउथ अफ्रीका

यूएसए

वेस्ट इंडीज

आयरलैंड

न्यूजीलैंड

पाकिस्तान

कनाडा

इटली

नीदरलैंड

नामीबिया

जिंबाब्वे

नेपाल

ओमान

यूएई

और पढ़ें- BAN vs AUS, Women's ODI World Cup 2025: कल का मुकाबला कौन जीता?

कब कहां होगा टी 20 वर्ल्ड कप 2026

टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी-मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका में होगा। इसमें भारत के 5 स्टेडियम और श्रीलंका के दो स्टेडियम शामिल है। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद या कोलंबो में खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचती है, तो ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा और अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में नहीं पहुंची तो ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

ये भी पढ़ें- Women's WC 2025: सेमी-फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, इन 4 खिलाड़ियों ने मचाया गदर

अगले साल किन टूर्नामेंट का आयोजन करेगा भारत

2026 में भारत को कई बड़े क्रिकेट इवेंट की मेजबानी करना है। सबसे पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई और टी20 सीरीज 11 से 31 जनवरी तक खेलनी है। इसके बाद वूमेंस प्रीमियर लीग जनवरी से फरवरी के बीच चलेगा। फिर टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होगा। वहीं, मार्च में आईपीएल 2026 शुरू होगा, जिसकी संभावित तारीख 15 मार्च से 31 मई के बीच होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी
IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?