स्मृति मंधाना को ICC से मिला खास अवॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से मचाया था धमाल

Published : Oct 16, 2025, 06:52 PM IST
smriti mandhana

सार

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना को आईसीसी से खास अवॉर्ड मिला है। पिछले महीने इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में 300 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक शामिल रहा। 

Smriti Mandhana ICC Award: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला इस समय लाजवाब फॉर्म में है। स्मृति महिला वनडे विश्व कप 2025 में भी टीम इंडिया के लिए खेल रही हैं और पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले महीने सितंबर में बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज का बल्ला भी खूब चला था। खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 300 रन बना दिए थे। उसी का इनाम आईसीसी ने उन्हें अक्टूबर में दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में जड़े 2 लगातार शतक

महिला विश्व कप 2025 से शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भारत के दौरे पर आई थी, जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस दौरान बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर बोला और तीन मुकाबले में 100.00 की औसत से 300 रन बना दिए। उन्होंने दूसरे और तीसरे मैच में शतक लगाया, जिसमें 117 और 125 रनों की पारी थी। इतना ही नहीं स्मृति विश्व वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली दूसरी महिला बल्लेबाज भी बनीं। हालांकि, टीम इंडिया सीरीज 2-1 से हार गई, लेकिन स्मृति ने खास अवॉर्ड अपने नाम किया।

स्मृति मंधाना को आईसीसी ने दिया खास अवॉर्ड

सितंबर महीने में बल्ले से कमाल दिखाने वाली स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया गया। आईसीसी ने इस बल्लेबाज को महीने का सबस बेस्ट खिलाड़ी माना। इस सूची में कई अन्य खिलाड़ियों का नाम भी नॉमिनेट हुआ था, लेकिन बाजी स्मृति मार गईं। दुनियाभर के सभी महिला खिलाड़ियों को दरकिनार करके मंधाना सबसे आगे निकल गईं। स्मृति के बल्ले से वनडे में शतक पर शतक निकल रहे हैं।

और पढ़ें- स्मृति मंधाना के पास ODI वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकती हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड

भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगा चुकी हैं स्मृति

स्मृति मंधाना महिला भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी लग चुकी हैं। उनके बल्ले से अब तक कुल 13 शतक निकल हैं, जो आजतक किसी भारतीय महिला बल्लेबाज ने नहीं किया है। इसके अलावा उनके वनडे करियर पर नजर डालें, तो 112 मैचों की 112 पारियों में 47.38 की औसत से 5022 रन बनाए हैं। उनके नाम 33 अर्धशतक भी दर्ज है। वहीं, 69 छक्के भी मार चुकी हैं। स्मृति आईसीसी विमेंस ODI रैंकिंग में दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज भी हैं।

और पढ़ें- स्मृति मंधाना वर्ल्ड कप के पहले मैच में हुईं फ्लॉप, एक गलती से टीम को करवाया नुकसान

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!