BAN vs AUS, Women's ODI World Cup 2025: कल का मुकाबला कौन जीता?

Published : Oct 17, 2025, 12:00 AM IST
BAN W vs AUS W

सार

Bangladesh W vs Australia W: महिला वनडे विश्व कप 2025 का 17वां मुकाबला विशाखापट्टनम में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। कप्तान एलिसा हिली ने शतक लगाया है। 

BAN vs AUS, Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 17वां मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने एकतरफा अपने नाम कर लिया। पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों को 198 के स्कोर पर समेट दिया, उसके बाद बल्लेबाजी में 26 ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमी-फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुकाबले में पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत रखी।

बांग्लादेश की पारी 200 के भीतर हो गई ढेर

बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित नहीं हुआ। विशाखापट्टनम के मैदान पर चेज करना आसान हो जाता है। खैर पहले बल्लेबाजी करती हुई बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 198 रन बना सकी। शोभना मोस्टरी ने सबसे ज्यादा 66* रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे। उनके अलावा रुबिया हैदर ने 44 रनों का योगदान दिया। वहीं, बाकी के बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए, जिसमें 7 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर में अटक गए।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मचाया धमाल

अब जाहिर सी बात है, कि बांग्लादेश 198 पर अटक गई इसका मतलब ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कमाल किया। जी हां ऐसा ही कुछ देखने को मिला। स्पिन गेंदबाज एलाना किंग ने 10 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए, जिसमें 4 ओवर मेडन डाले। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला। उनके अलावा एशले गार्डनर, अन्नाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहम को 2-2 सफलता मिली। वहीं, 1 विकेट मेगन शुट्ट के खाते में भी गया।

और पढ़ें- 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जो टीम इंडिया के लिए ODI सीरीज में बन सकते हैं सिरदर्द

ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर से हासिल किया लक्ष्य

जवाब में 199 रनों का टारगेट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से चेज कर लिया। 24.5 ओवरों में ही दोनों ओपनरों ने बांग्लादेश को हरा दिया। कप्तान एलिसा हिली का बल्ला एक बार फिर चला और 77 गेंदों में 113 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली। इससे पहले भारत के खिलाफ भी हिली ने 142 रनों की पारी खेली थी। दोनों पारी रन चेज में आए। वहीं, फोएबे लिचफील्ड ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। बल्ले से इस सलामी बल्लेबाज ने 84 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 1 छक्के लगाए। दोनों के बीच 149 गेंदों पर 202 रनों की साझेदारी हुई।

बांग्लादेश महिला प्लेइंग 11: रुबिया हैदर, एफ हक, एस अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान, विकेटकीपर), शोभना मोस्टरी, शोरना अख्तर, एफ खातून, आर खान, ऋतु मोनी, एन ए निशि, एफ तृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया महिला प्लेइंग 11: एलिसा हिली (कप्तान/विकेटकीपर), पी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, ए सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, एलाना किंग, डी ब्राउन, मेगन शुट्ट।

और पढ़ें- Women's WC 2025: सेमी-फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, इन 4 खिलाड़ियों ने मचाया गदर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!