IND vs AUS 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबले कांटेदार रहते हैं। मैदान पर बल्ले-गेंद के बीच जबरदस्त कांटेस्ट देखने को मिलता है। इस बार इन 5 ऑस्ट्रेलियाई पर नजरें होंगी।
India vs Australia ODi 2025: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। इसके अलावा भारतीय स्क्वॉड कंगारूओं की धरती पर कदम रख चुकी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टीम के साथ गए हैं। दोनों टीमों के बीच हमेशा से रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं। खासकर जब टीम में विराट और रोहित जैसे स्टार खिलाड़ी हों, तब एक अलग माहौल बनता है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पास भी 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनसे भारत को बचकर रहना जरूरी है। आइए उनके बारे में जानते हैं।
ट्रेविस हेड
भारतीय टीम को सबसे ज्यादा किसी बल्लेबाज से डर रहता है, तो उनका नाम ट्रेविस हेड है। बाएं हाथ का यह धाकड़ बल्लेबाज हमेशा भारत के खिलाफ मैच से पहले चर्चा का विषय बना रहता है, क्योंकि बल्ले से इन्होंने खूब रन बनाए हैं। इसी बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में 120 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेली थी। वनडे फॉर्मेट में खासकर इनका बल्ला कुछ ज्यादा ही बोलता है। ऐसे में इस बल्लेबाज को जल्दी निपटाना जरूरी होगा।
मिचेल मार्श
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस नहीं, बल्कि मिचेल मार्श करते दिखेंगे। कमिंस फिट नहीं हैं, इसलिए बाहर हैं। लेकिन, मार्श इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे इनफॉर्म बल्लेबाज हैं। इनके बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले टी20i सीरीज में एक शतक आया था। तीसरे टी20i में दूसरे 52 गेंदों पर 103 नाबाद बनाए थे। उससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में शतक लगाया था। ऐसे में वो भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं।
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के सबसे धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का सामना करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतिपूर्ण होने वाला है। खासकर बड़े मैचों में स्टार्क का कद और बड़ा हो जाता है। पिछले 9 मैचों में स्टार्क ने गेंद से विकेट लिए हैं। एक भी मैच ऐसा नहीं गया, जहां वो विकेट नहीं लिए हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में इनका फॉर्म कमाल का है। 127 वनडे मैचों में 244 विकेट लेने वाले स्टार्क से टीम इंडिया को बचना जरूरी है।
और पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली की खुली चेतावनी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
जोश हेजलवुड
स्टार्क के अलावा टीम इंडिया के लिए जोश हेजलवुड भी एक बड़ा खतरा हैं। खासकर ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर इनकी गेंदबाजी का स्तर हाई हो जाता है। ऐसे में इन्हें खेलना भारतीय बल्लेबाजों ने लिए कठिन हो सकता है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20i सीरीज में विकेट लेकर आ रहे हैं। फॉर्म में होने का मतलब यह गेंदबाज कहर बरपा सकता है। 93 वनडे मैचों में ये 139 विकेट ले चुके हैं।
कैमरून ग्रीन
ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर भी सभी भारतीय फैंस की नजरें रहने वाली हैं, क्योंकि ये बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करते हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उनके बल्ले से शतक भी निकला है। तीसरे वनडे में सिर्फ 55 गेंदों पर 118 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ऐसे में इनका ऐसा खतरनाक फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय हो सकता है।
और पढ़ें- कंगारूओं की नींद उड़ाने ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया, रोहित-विराट ने इशारों में भरी हुंकार
