कितने अमीर हैं क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव? जानें कहां-कहां से करते हैं कमाई

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की कुल संपत्ति कितनी है? आईपीएल से मिलने वाली सैलरी कितनी है आइए जानते हैं

2024 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने वालों को सूर्यकुमार यादव कैसे खिलाड़ी हैं ये तो पता ही होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मिनी वर्ल्ड कप फाइनल मैच के आखिरी ओवर में डेविड मिलर द्वारा लगाए गए शॉट को जिस तरह से सूर्यकुमार यादव ने कैच किया था, उसने मैच का रुख ही बदल दिया था. 

अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में इस समय भारत के नंबर 1 बल्लेबाज माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव, कर्नाटक के दामाद हैं ये तो अब किसी से छुपा नहीं है. सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविका शेट्टी के पूर्वज मैसूर के रहने वाले थे. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी के साथ उडुपी के मारिकाम्बा देवी मंदिर में दर्शन करने गए थे. इसके बाद ही सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. 

Latest Videos

सूर्यकुमार यादव जब बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो विरोधी गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं. मैदान के चारों ओर बाउंड्री लगाना सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की ताकत है. यही कारण है कि सूर्यकुमार यादव को 2024 के आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है.

 

सूर्यकुमार यादव ने भले ही टीम इंडिया में देर से डेब्यू किया हो, लेकिन क्रिकेट के साथ-साथ उन्होंने अपनी ब्रांड वैल्यू बढ़ाने के लिए भी कदम उठाना शुरू कर दिया है. मैदान पर 360 डिग्री पर बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव कई ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं. आइए आज हम जानते हैं कि सूर्यकुमार यादव की कमाई कितनी है.

बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट: 

सूर्यकुमार यादव को 2023-24 के लिए बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 'बी' ग्रेड में रखा गया है, जिसके तहत उन्हें सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं.

मुंबई इंडियंस के साथ कॉन्ट्रैक्ट:

सूर्यकुमार यादव ने 2012 में मुंबई इंडियंस के साथ ही आईपीएल में डेब्यू किया था. अपने पहले आईपीएल में उन्होंने मुंबई के लिए सिर्फ एक मैच खेला था. इसके बाद 2014 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा था. केकेआर के लिए 4 आईपीएल सीजन खेलने के बाद, 2018 में सूर्य 3.2 करोड़ रुपये में फिर से मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए. इसके बाद से सूर्य मुंबई इंडियंस टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं. फिलहाल सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी से हर सीजन के 8 करोड़ रुपये लेते हैं.

 

टीम इंडिया के लिए हर मैच की फीस

सूर्यकुमार यादव बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अलावा हर टेस्ट मैच खेलने के 15 लाख रुपये, हर वनडे मैच के 6 लाख रुपये और हर टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये फीस के तौर पर लेते हैं.

ब्रांड एंडोर्समेंट:

भारत के लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक, सूर्यकुमार यादव कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं. सूर्य रिबॉक, जियो सिनेमा, रॉयल स्टैग, पिंटोला, ड्रीम11, बोट ऑडियो सहित कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करते हैं और करोड़ों रुपये कमाते हैं.

सूर्यकुमार यादव की कुल संपत्ति कितनी है?

स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव की कुल संपत्ति लगभग 55 करोड़ रुपये है. 34 साल के सूर्यकुमार यादव के पास एक आलीशान अपार्टमेंट और कई लग्जरी कारें हैं.

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice