मैंने सचिन को कुछ भला-बुरा कहा, वह मेरे पास आया और...जब पाकिस्तानी लीजेंड ने तेंदुलकर से स्लेजिंग पर मांगी माफी

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दुनिया भर के महान गेंदबाजों का सामना किया है। उन्होंने उस दौर के सबसे खतरनाक गेंदबाजों के सामने रन बनाए हैं, जिन्हें आज भी क्रिकेट की दुनिया में लीजेंड कहा जाता है।

 

Sachin Tendulkar. सचिन तेंदुलकर को महान इसलिए कहा जाता है कि दुनिया से सबसे खतरनाक गेंदबाजों से उनकी रायवलरी रही है। इनमें ग्लेन मैक्ग्राथ से लेकर शेन वार्न, वसीम अकरम, एलन डोनाल्ड, मुथैया मुरलीधरन, जेम्स एंडरसन और शोएब अख्तर, ब्रेटली जैसे दिग्गज गेंदबाजों का नाम लिया जा सकता है। पाकिस्तान के बेहतरीन स्पिनर सकलेन मुश्ताक भी सचिन के खिलाफ आक्रामक बॉलिंग करते थे।

खतरनाक गेंदबाजों से रही मैदानी दुश्मनी

Latest Videos

दुनिया के किसी भी खतरनाक गेंदबाज का नाम लीजिए तो मैदान पर उनका एक ही कॉमन दुश्मन होता था, वह नाम है सचिन तेंदुलकर। पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक से भी सचिन का मैदान पर छत्तीस का आंकड़ा रहता था लेकिन सकलेन ज्यादा टाइम पर सचिन को आउट नहीं कर पाते थे। जब भी सकलेन रणनीति बनाकर सचिन को गेंदबाजी करते तो सचिन उन पर हावी हो जाते थे।

सकलेन का 'दूसरा' और सचिन तेंदुलकर

दुनिया आज 1999 के उस मैच को नहीं भूली है जब चेन्नई टेस्ट में पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक सचिन तेंदुलकर को 'दूसरा' डाल रहे थे। सकलेन की वह गेंद सचिन को छका गई और भारत के लिए वह दिल तोड़ देने वाला मंजर रहा। इसके बाद 2015 के एग्जिबिशन मैच में भी सकलेन ने सचिन को क्लीन बोल्ड किया और दावा किया कि यह उनकी 'तीसरा' गेंद है। हालांकि सचिन और सकलेन के बीच की यह दुश्मनी कभी चर्चा का विषय नहीं बन पाई क्योंकि दोनों टीमों के बीच कम मुकाबले होते रहे हैं।

स्लेजिंग और सचिन तेंदुलकर

ऑस्ट्रेलिया टीम अक्सर स्लेजिंग का सहारा लेकर सचिन को डिस्टर्ब करती थी लेकिन सचिन के पास इसे डील करने का अलग ही हथियार था और वह था उनकी लाजवाब बैटिंग। सकलेन एक किस्सा शेयर करते हुए कहते हैं कि एक मैच में 10 ओवर तक सचिन ने कोई शॉट नहीं खेला लेकिन उसके बाद सकलेन को चौके लगाने लगे। जब आगे निकलकर उसने लंबा शाट मारा तो मुझे लगा कि यह मेरे मुंह पर तमाचा है। तब मुझे एहसास हुआ कि वह मेरे साथ गेम खेल रहा है। तब हमने कुछ भला बुरा भी कहा कि लेकिन वह शॉट मारता गया। शाम को जब हम होटल में मिले तो मैंने कहा कि तुम बहुत चालाक हो, तब वह मुस्कुराने लगा। मुझे लगा कि किस तरह से उसने मुझे अपने जाल में फंसाया।

यह भी पढ़ें

आज ही के दिन सचिन ने जड़ा था शतकों का शतक, क्रिकेट में ऐसा करने वाले धरती के पहले इंसान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project