हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का बैन लगा सकती है आईसीसी, जानें क्या है पूर मामला

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर आसीसी एक्शन लेने के मूड में है। बांग्लादेश के अंतिम मुकाबले में पिछले दिनों अंपायर के साथ बहस होने पर हरमन के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।                               

क्रिकेट। इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर के खिलाफ आईसीसी कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है। बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को टाई हुए तीसरे और अंतिम वनडे मैच के बाद दौरान अंपायरों से बहस और फिर अंत में उनकी की आलोचना करना हरमनप्रीत कौर के लिए भारी पड़ सकता है। नुकसान पहुंचाने और अंपायरों की आलोचना करने के लिए हरमन पर दो मैच का प्रतिबंध लग सकता है। 

क्या था मामला
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को बांग्लादेशी अंपायर तनवीर अहमद ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था। इससे नाराज होकर हरमनप्रीत कौर ने स्टंप्स पर बैट मारने के साथ अंपायर से भी बहस की थी। इस मामले को आसीसी ने गंभीरता से लिया है। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Women IPL Final: मुंबई इंडियन्स चैंपियन, नैटली सीवर के नाबाद अर्धशतक व हरमनप्रीत की शानदार बल्लेबाजी से दिल्ली कैपिटल्स की 7 विकेट से हार

कोड ऑफ कंडक्ट लेवल-2 के लिए दोषी
आसीसी के मुताबिक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को कोड ऑफ कंडक्ट लेवल -2 नियम तोड़ने पर 4 डिमेरिट प्वाइंट दिए जा सकते हैं। तीन प्वाइंट तो हरमनप्रीत को स्टंप्स पर बैट मारने को लेकर ही दिया जा सकता है जबकि एक प्वाइंट उन्हें अंपायर और मैच अधिकारियों से बहस करने पर दिया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें. 10 PHOTOS: बेहद स्टाइलिश हैं मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर

दो मैचों का प्रतिबंध लग सकता है
आईसीसी की ओर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को चार डिमेरिट अंक मिलते हैं तो उनपर दो मैचों पर प्रतिबंध लग सकता है। ऐसा हुआ तो वह एशियाई खेलों के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगी। हालांकि अभी आईसीसी की ओर से ऐसी कोई घोषिणा नहीं की गई है। आईसीसी नियम के मुताबिक जब किसी खिलाड़ी को 24 महीने में 4 डिमेरिट अंक मिलते हैं तो उन्हें दो मैचों के के लिए बैन किया जाता है. हरमन को इससे पहले भी 2017 में वर्ल्ड कप के दौरान चार डिमेरिट प्वाइंट मिले थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts