चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, सिराज हुए बाहर

सार

Team India Squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। पाकिस्तान के साथ महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा।

ICC CT 2025 Team India Squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। BCCI चीज सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 15 सदस्यीय दल का चयन किया है। इस टूर्नामेंट में कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे जबकि उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं, मोहम्मद शमी को टीम में जगह मिली है। जसप्रीत बुमराह भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं। नीतीश कुमार रेड्डी और संजू सैमसन पर भी चयनकर्ताओं ने भरोसा नहीं दिखाया हैं।

19 फरवरी 2025 से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया, इसके बाद इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर रखा गया है। इस बड़े इवेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी को 4-4 के ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप स्टेज में कुल 12 मैच खेले जाएंगे। भारत को ग्रुप ए में रखा गया है। भारत के अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम है।

Latest Videos

कब होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला?

भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। जिसकी शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा। वहीं, भारतीय टीम का ग्रुप स्टेज का तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। 4 और 5 मार्च को सेमीफाइनल, जबकि 9 मार्च को फाइनल मैच होगा। सभी नॉकआउट मैचों के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

WPL 2025 का शेड्यूल जारी, 14 फरवरी से मचेगा घमासान, जानें कब है RCB का मैच?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025: समय से लेकर लाइव प्रसारण तक, यहां पढ़ें हरेक जानकारी?

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर किसी ने छेड़ा तो छोड़ता नहीं'। लखीमपुर खीरी । CM Yogi
Pahalgam Attack: सरकार के एक्शन पर गुस्से में Swami Avimukteshwarananda, कह डाली चुभने वाली बात