चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाले 3 बड़े धुरंधर, बुमराह पर भी सस्पेंस बरकरार

Published : Feb 08, 2025, 05:12 PM IST
players to miss ct 2025

सार

Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में अब कुछ ही समय बचे हैं और इससे पहले ही कई बड़े प्लेयर्स चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। आईए 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनका बाहर होना टीम को भारी पड़ सकता है। 

3 Players to miss ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब 10 दिन का समय बचा हुआ है। 19 फरवरी से इस आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है। जिसमें विश्व की 8 बड़ी टीमें आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं। लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। दो भागों में 8 टीमों का बंटवारा किया गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है। वहीं, ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम है। इस बड़े इवेंट से पहले कुछ टॉप खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। आईए 3 ऐसे बड़े प्लेयर्स पर नजर डालते हैं, जिनका खेलना मुश्किल लग रहा है।

1. सैम अयूब

पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज सैम अयूब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं। उन्हें साउथ अफ्रीका में मैच के दौरान एंकल इंजरी हुई थी, जिसके बाद लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। अयूब पाक टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं, जिन्होंने केवल 8 वनडे मुकाबले खेले हैं और 64.37 की औसत से 515 रन बनाए हैं। इस दौरान 3 शतक भी उनके बल्ले से आ चुके हैं। ऐसे में इस बड़े मैच विनर का बड़े टूर्नामेंट में नहीं खेलना पाकिस्तान के लिए भारी पड़ सकता है।

2. पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं। उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते समय एंकल इंजरी हुई थी, जिसके बाद लंबे समय से बाहर हैं। कमिंस का अचानक बाहर होना ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारी पड़ सकता है। क्योंकि, उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल में हराकर टीम को चैंपियन बनाया था। इसके अलावा वह कप्तानी में ICC टेस्ट चैंपियनशिप, BGT ट्रॉफी जीत चुके हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी का पुराना नाम क्या था? जानें इस बड़े टूर्नामेंट के कुछ रोचक तथ्य

3. जसप्रीत बुमराह

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए भी बुरी खबर है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर पूरी तरह से सस्पेंस बना हुआ है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं। हालांकि, बीसीसीआई उनके इंजरी पर नजर बनाए हुए है। इंग्लैंड के खिलाफ भी वह टीम का हिस्सा थे, लेकिन फिर बाहर हो गए। अब इस बड़े टूर्नामेंट को शुरू होने में थोड़ा समय बचा है। भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा।

ICC Champions Trophy 2025: समय से लेकर लाइव प्रसारण तक, यहां पढ़ें हरेक जानकारी?

PREV

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल