'न्यूजीलैंड को हरा दिया, नहीं हराना था...,' सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर से पहले सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

Published : Mar 02, 2025, 11:09 PM IST
ind vs aus semifinal fans reaction

सार

IND vs AUS: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च, मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही सोशल मीडिया पर लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया है। 

IND vs AUS Semifinal: दुबई में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम का सामना अब पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, कीवियों की भिड़ंत दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के साथ 5 मार्च को लाहौर में होगा। इस समय सबसे बड़ी चर्चा का विषय टीम इंडिया और कंगारुओं के बीच होने वाले सेमी की है। दोनों टीमों के बीच एक कांटेदार मुकाबला होने वाला है। इसके लिए स्टेडियम में तैयारियां होनी बाकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर कीबोर्ड सैनानियों ने अभी से ही ढोल और नगाड़े बजाने शुरू कर दिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के सेमीफाइनल के चर्चे होने शुरू

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बड़ा सेमीफाइनल अपलोड हो चुका है, जो 4 मार्च मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक दोनों टीमों को एक भी मुकाबले में हार नहीं मिली है। दोनों के पास एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं, जो मैच का रुख किस ओर मोड़ दें कोई नहीं जानता। लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर यूजर्स ने हंगामा मचा रखा है। कोई ट्रेविस हेड को लेकर चर्चा कर रहा है, तो कोई वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को याद कर रहा है। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की टक्कर, एक क्लिक में जानें मैच से जुड़े सभी अपडेट्स

कंगारुओं के लिए मेन इन ब्ल्यू बिछाने वाली है नया जाल?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी 10 वनडे मुकाबले पर एक नजर डालें, तो दोनों टीमें बराबरी पर रही हैं। 5 मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं, जबकि 5 में कंगारुओं को जीत मिली है। आखिरी बार दोनों की भिंडत साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हुई थी, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट से मैच और खिताब अपने नाम किया था। इस हार का बदला लेने के लिए मेन इन ब्ल्यू नई रणनीति पर जरूर विचार कर रही होगी। पहली बार गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय दल का सामना इस बड़ी टीम के साथ होने वाला है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा, कि क्या नया प्लान कंगारुओं के लिए तैयार है?

5 बड़ी वजह जिसके चलते न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब हुई टीम इंडिया

PREV

Recommended Stories

रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला
12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?