सार

IND vs AUS: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पिछले वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। 

 

India faces Australia in 1st Semifinal on 4th March: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज के मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 249 रन बनाए। जवाब में 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रनों पर ऑल आउट हो गई। वरुण चक्रवर्ती ने स्पिन का ऐसा जाल बिछाया कि पूरे कीवी बल्लेबाज उसमें फंस गए। उन्होंने 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। टीम इंडिया को अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आईए इसके ऊपर एक नजर डालते हैं।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगी कांटे की टक्कर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर 4 मार्च, मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। इस टूर्नामेंट में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो मैच का रुख किसी भी पल मोड़ सकते हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई खेमे में कुछ बड़े खिलाड़ियों की कमी जरूर है, लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने अब तक कमाल का प्रदर्शन कर्क दिखाया है। जबकि टीम इंडिया ने भी दमदार प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। ऐसे में दोनों के बीच यह मैच कांटेदार होने वाली है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 रन बनाकर भी विराट कोहली ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, आज तक कोई नहीं कर पाया ऐसा, सचिन भी पीछे छूटे

2023 वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेगी टीम इंडिया?

4 मार्च को जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने उतरेगी, तो टीम की नजरें साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने पर होंगी। उस बड़े मैच में भारतीय टीम को कंगारुओं ने काफी बड़ा झटका दिया था। पूरे भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल उस दिन टूटा था। लेकिन, अब मेन इन ब्ल्यू के पास इस सेमी में उस हार का बदला लेने का शानदार मौका होगा। इस बार परिस्थितियां भी काफी अलग रहने वाली हैं। भारतीय टीम के पास अच्छे स्पिनर हैं, जो कंगारुओं को दुबई में तंग कर सकती हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पास केवल 1 प्रॉपर स्पिन गेंदबाज हैं।

IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को दिखाई उनकी औकात, 44 रनों से जीता मैच, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के होगी टक्कर