Champions Trophy Final: मोहम्मद शमी से छूटा रचिन रवींद्र का कैच, हाथ से टपका खून

Published : Mar 09, 2025, 04:12 PM ISTUpdated : Mar 10, 2025, 06:32 AM IST
Mohammed Shami

सार

ICC Champions Trophy 2025: भारत-न्यूजीलैंड (ICC Champions Trophy 2025) मैच में शमी से छूटा कैच, हाथ हुआ जख्मी। रचिन रवींद्र का कैच पकड़ने में हुई चूक, टपकता दिखा खून।

India vs New Zealand: ICC Champions Trophy 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को मुकाबला हुआ। दो मैच में तीसरी बार ऐसा हुआ है कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से कैच छूट गया है। आज के मैच में वह अपनी बॉलिंग के दौरान रचिन रवींद्र का कैच नहीं पकड़ सके। उनका हाथ जख्मी हो गया। उससे खून टपकता दिखा।

रचिन रविंद्र और विल यंग ने न्यूजीलैंड को दी अच्छी शुरुआत

रचिन रविंद्र और विल यंग ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि बाद में विकेट जल्दी-जल्दी गिरे। कप्तान मिशेल सेंटनर ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मोहम्मद शमी के पास बाएं हाथ के रचिन को आउट करने का मौका था। वह सातवें ओवर में अपनी ही गेंद पर कैच नहीं ले सके।

मोहम्मद शमी के बाएं हाथ के सिरे पर लगी गेंद

रचिन रवींद्र ने अच्छी लेंथ की गेंद को पीछे की ओर मारा। गेंद उछलकर शमी की ओर गई। गेंद शमी के बाएं हाथ की तरफ थी, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाए। गेंद उनके बाएं हाथ के सिरे पर लगी। शमी पहले तो झुकते हुए दिखे, लेकिन अंत में उन्होंने गेंद पकड़ने के लिए अपना बायां हाथ आगे बढ़ाया। फिजियो ने शमी के हाथ पर पट्टी लगाई। इससे पहले शमी के हाथों से खून टपक रहा था। पांच मिनट बाद शमी ने फिर से गेंदबाजी शुरू कर दी।

चैंपियंस ट्रॉफी में शमी से छूटे हैं तीन कैच

यह पहली बार नहीं है जब चैंपियंस ट्रॉफी में शमी से अपनी बॉलिंग पर कैच छूट गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शमी से दो कैच छूटे थे। शमी से कैच छूटने के तुरंत बाद आठवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर रचिन रवींद्र को एक और जीवनदान मिला। रचिन ने स्वीप खेलने का प्रयास किया, जिससे टॉप एज लगा। श्रेयस अय्यर डीप में कैच नहीं लपक सके। बाद में कुलदीप यादव ने रचिन को आउट किया।

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL