Champions Trophy Final: मोहम्मद शमी से छूटा रचिन रवींद्र का कैच, हाथ से टपका खून

ICC Champions Trophy 2025: भारत-न्यूजीलैंड (ICC Champions Trophy 2025) मैच में शमी से छूटा कैच, हाथ हुआ जख्मी। रचिन रवींद्र का कैच पकड़ने में हुई चूक, टपकता दिखा खून।

India vs New Zealand: ICC Champions Trophy 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को मुकाबला हुआ। दो मैच में तीसरी बार ऐसा हुआ है कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से कैच छूट गया है। आज के मैच में वह अपनी बॉलिंग के दौरान रचिन रवींद्र का कैच नहीं पकड़ सके। उनका हाथ जख्मी हो गया। उससे खून टपकता दिखा।

रचिन रविंद्र और विल यंग ने न्यूजीलैंड को दी अच्छी शुरुआत

रचिन रविंद्र और विल यंग ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि बाद में विकेट जल्दी-जल्दी गिरे। कप्तान मिशेल सेंटनर ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मोहम्मद शमी के पास बाएं हाथ के रचिन को आउट करने का मौका था। वह सातवें ओवर में अपनी ही गेंद पर कैच नहीं ले सके।

Latest Videos

मोहम्मद शमी के बाएं हाथ के सिरे पर लगी गेंद

रचिन रवींद्र ने अच्छी लेंथ की गेंद को पीछे की ओर मारा। गेंद उछलकर शमी की ओर गई। गेंद शमी के बाएं हाथ की तरफ थी, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाए। गेंद उनके बाएं हाथ के सिरे पर लगी। शमी पहले तो झुकते हुए दिखे, लेकिन अंत में उन्होंने गेंद पकड़ने के लिए अपना बायां हाथ आगे बढ़ाया। फिजियो ने शमी के हाथ पर पट्टी लगाई। इससे पहले शमी के हाथों से खून टपक रहा था। पांच मिनट बाद शमी ने फिर से गेंदबाजी शुरू कर दी।

चैंपियंस ट्रॉफी में शमी से छूटे हैं तीन कैच

यह पहली बार नहीं है जब चैंपियंस ट्रॉफी में शमी से अपनी बॉलिंग पर कैच छूट गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शमी से दो कैच छूटे थे। शमी से कैच छूटने के तुरंत बाद आठवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर रचिन रवींद्र को एक और जीवनदान मिला। रचिन ने स्वीप खेलने का प्रयास किया, जिससे टॉप एज लगा। श्रेयस अय्यर डीप में कैच नहीं लपक सके। बाद में कुलदीप यादव ने रचिन को आउट किया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

लोकसभाः Imran Pratapgarhi ने शायरी सुना-सुनाकर बोला भाजपा पर हमला
प्रयागराजः छात्र ने बना डाली पहली इलेक्ट्रिक रेस कार, देखें क्या बताया...
'नागपुर हिंसा के लिए पहले से प्लानिंग में थी भाजपा', Sanjay Singh ने बताया वायलेंस का फिल्मी कनेक्शन
Nagpur: 'अचानक 100 लोगों की भीड़ आ गई', घायल DCP Niketan Kadam ने बताया उस रात क्या हुआ
Lok Sabha: Shivraj Singh Chauhan ने दिया ऐसा जवाब, हंसने लगी Priyanka Gandhi