जिस समय दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान का मैच चल रहा था, उसी दौरान स्टैंड में मौजूद फैंस आपस में भिड़ गए और जमकर हाथापाई की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
WC 2023 : वर्ल्ड कप में भारत ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल कर फैंस का दिल खुश कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी ने स्टेडियम में मौजूद फैंस को चियर्स करने कौ मौका दिया। हालांकि, जिस समय दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG World Cup) का मैच चल रहा था, उसी दौरान एक ऐसा वाकया भी हुआ जब कुछ पल के लिए हर किसी का ध्यान वहीं चला गया। मैच के दौरान ही स्टैंड में मौजूद फैंस आपस में भिड़ गए और जमकर हाथापाई की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
किस बात पर हुई लड़ाई
दरअसल, बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium Delhi) में भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) का 9वां मुकाबला खेला जा रहा था। तभी स्टैंड में बैठे दर्शकों के बीच मारपीट होने लगी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा कि पहले आपस में बहस होती है और फिर एक-दूसरे के साथ मारपीट होने लगती है। इस लड़ाई के दौरान आसपास के दर्शक दूर हट जाते हैं। वीडियो में आगे कुछ लोग इस लड़ाई को खत्म भी करवाते दिख रहे हैं। यह वीडियो मैच के दौरान की है या बाद की इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। फैंस के बीच यह लड़ाई किस बात को लेकर हुई, इसका भी पता नहीं चल सका है।
देखिए वायरल वीडियो
इस वीडियो पर आए मजेदार रिएक्शन
सोशल मीडिया पर जब इस लड़ाई का वीडियो आया तो लोगों ने दिलचस्प रिएक्शन दिए। कई लोगों ने विराट कोहली और नवीन उल हक का उदाहरण देते हुए इस लड़ाई पर मजे लिए तो एक यूजर ने कोहली और नवीन की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'ये दोस्त बन गए और ये लड़ रहे।'वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'दिल्ली में मैच और लड़ाई न हो यह कैसे हो सकता है।'
इसे भी पढ़ें
IND vs AFG मैच में रोहित और कोहली ने तोड़े ये 13 रिकॉर्ड