Shubman Gill Health Update: भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हो गए थे। इस कारण वह ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए, लेकिन क्या वह पाकिस्तान के खिलाफ वापसी कर सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं लेटेस्ट हेल्थ अपडेट।
स्पोर्ट्स डेस्क: एक तरफ जहां वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम शानदार लय में नजर आ रही है, तो वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हो गए थे और टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। हालांकि, अब वह अस्पताल से ठीक होकर घर आ चुके हैं, लेकिन शुभमन गिल की मैदान पर वापसी कब होगी इसे जानने के लिए फैंस बहुत उत्सुक है। ऐसे में क्या 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में शुभमन गिल वापसी कर सकते हैं, इसे लेकर डॉक्टर क्या कहते हैं आइए हम आपको बताते हैं…
10 से 15 दिन में ठीक हो जाएंगे शुभमन गिल
डेंगू से पीड़ित होने के बाद व्यक्ति की इम्युनिटी काफी वीक हो जाती है। ऐसे में उनके ठीक होने में अमूमन 10 से 15 दिन का समय लग जाता है। डॉक्टर के अनुसार जो लोग सिटिंग जॉब का काम करते हैं, वह 10 से 15 दिनों में काम में वापसी कर सकते हैं। लेकिन शुभमन गिल भागने दौड़ने का काम करते हैं और क्रिकेट खेलते हैं, ऐसे में उन्हें मैदान पर वापसी करने में कुछ समय ज्यादा लग सकता है। शुभमन गिल की वापसी को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन उनकी स्थिति को देखते हुए कहा जा रहा है कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में शुभमन गिल नहीं खेल पाएंगे।
इस दिन वापसी कर सकते हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल के डेंगू पॉजिटिव होने की जानकारी 6 अक्टूबर को मिली थी, ऐसे में अगर वह 10-15 दिन में पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो वह 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैदान पर वापसी कर सकते हैं। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले महा मुकाबला और इसके बाद 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच को भी वह मिस कर सकते हैं। बता दें कि शुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए अब तक 35 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1917 रन है। उन्होंने अपने वनडे करियर में छह शतक और नौ अर्धशतक भी लगाए हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिहाज से उनकी वापसी करना बहुत जरूरी है।