IND vs SL: वर्ल्डकप में बराबर टक्कर देता है श्रीलंका, हेड टू हेड रिकॉर्ड-मैच प्रिव्यू और प्लेइंग XI

Published : Nov 02, 2023, 07:07 AM IST
SL vs IND Super 4

सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत और श्रीलंका का मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शेड्यूल है। यह मैच श्रीलंका के लिए करो या मरो जैसा है क्योंकि यहां हार मिली तो श्रीलंकाई टीम को वर्ल्डकप से बाहर होना पड़ेगा। 

ODI World Cup 2023 IND vs SL. वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत और श्रीलंका की पहली टक्कर आज मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होगी। यह वही मैदान है, जहां 2011 के विश्वकप फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। यह मैदान फिर से श्रीलंका के लिए करो या मरो का बन गया है क्योंकि यहां श्रीलंकाई टीम हारती है तो उन्हें वर्ल्डकप से बाहर भी होना पड़ सकता है। वहीं, भारतीय टीम यह मैच जीतकर आराम से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

IND vs SL: हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन आगे

ओवरऑल वनडे मैचों की बात करें तो भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक 167 वनडे मैच हुए हैं। इनमें भारत ने 98 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका 57 मैचों में जीती है। दोनों टीमों के बीच 11 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया है। हाल ही में भारत ने एशिया कप में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

IND vs SL: वर्ल्डकप में श्रीलंका देता है टक्कर

वनडे वर्ल्डकप के आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक कुल 9 मैच खेले गए हैं। दोनों टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं और 1 मैच टाई रहा है। इसका मतलब साफ है कि वर्ल्डकप में श्रीलंकाई टीम भारत को कड़ी टक्कर देती है। यह मैच जो जीतेगा वह आगे निकल जाएगी।

 

 

IND vs SL: भारत-श्रीलंका मैच प्रिव्यू

वर्ल्डकप के अब तक के मुकाबलों के देखेंगे तो भारत की टीम श्रीलंका से कहीं आगे है। भारत जहां अपने सभी मैच जीत चुकी है, वहीं श्रीलंका पर टूर्नामेंट से बाहर जाने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि पिछले दो मुकाबलों में श्रीलंका ने वापसी की है। दोनों टीमों में स्टार बल्लेबाज और उम्दा स्पिनर्स हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह मुकाबला मुख्य तौर पर भारतीय बल्लेबाजी और श्रीलंकाई गेंदबाजी के बीच होगा। वैसे भारत की बॉलिंग भी जबरदस्त चल रही है, ऐसे में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को भी सावधान रहना होगा।

यह होगी भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर या ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

यह होगी श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, कुशल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका, डुनिथ वेलालेज, दुसान हेमंथा और कुशल परेरा।

यह भी पढ़ें

Watch Video: NZ की हार से क्यों खुश हुआ पाकिस्तानी खेमा, कमेंट्री करते नाचने लगे 2 दिग्गज

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL