सार
वनडे वर्ल्डकप 2023 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हरा दिया है। इस हार का सबसे ज्यादा फायदा किसी को मिले या न मिले पाकिस्तान को जरूर मिलने वाला है।
SA Beat NZ ODI World Cup. वनडे वर्ल्डकप 2023 के थ्रिलिंग मैच में अफ्रीकी टीम ने न्यूजीलैंड को 190 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम प्वाइंट टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है। क्रिकेट विश्वकप की सबसे बड़ी जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने बता दिया है कि वे किसी भी टीम के खिलाफ खतरनाक हो सकते हैं। हालांकि इस जीत से सबसे ज्यादा उत्साहित पाकिस्तान की टीम है क्योंकि इससे उनके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें जिंदा हो गई हैं।
न्यूजीलैंड की हार के बाद पाकिस्तान में जश्न
न्यूजीलैंड की टीम जैसे ही दक्षिण अफ्रीका से 190 रनों से हारी लाइव टीवी पर कमेंट्री कर रहे पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वकार यूनूस और शोएब मलिक डांस करने लगे। ऐसा इसलिए कि इस हार के बाद न्यूजीलैंड को नुकसान हुआ है और उनका रनरेट भी नीचे चला गया है। इसका सीधा फायदा पाकिस्तानी टीम को है। यदि यहां से पाकिस्तान की टीम बाकी बचे सभी मैच जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल की दावेदार बन सकती है। यही वजह है कि पाकिस्तान के दोनों दिग्गजों ने न्यूजीलैंड की हार का जमकर जश्न मनाया है। पाकिस्तान की टीम ऐसी हालत में है कि वह दूसरी टीमों के हार से फायदा उठाना चाहेगी। यदि अगले मैच में भारत श्रीलंका और अफ्रीका को हरा देता तो भी इसका फायदा पाकिस्तान को मिलेगा।
दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराया
वनडे विश्वकप 2023 में साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड का जबरदस्त मैच खेला गया है और अफ्रीकी टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है। अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 357 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की पूरी टीम 167 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच 190 रनों से हार गई। यह वनडे वर्ल्डकप का 32वां मैच रहा। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम प्वाइंट टेबल पर नंबर 1 पर पहुंच गई है। वनडे विश्वकप की यह 6ठीं सबसे बड़ी जीत भी है।
यह भी पढ़ें
SA vs NZ: क्रिकेट विश्वकप की 6ठीं सबसे बड़ी जीत, अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से रौंदा