भारत की जीत से पाकिस्तान टीम को फायदा, जानें कैसे PAK vs NZ मैच बन गया क्वार्टरफाइनल?

वनडे वर्ल्डकप 2023 में न्यूजीलैंड की करारी हार ने पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खोल दिए हैं। लेकिन इसके लिए पाकिस्तान को हर हाल में न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) को हराना होगा।

 

PAK vs NZ Quarterfinal. दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हरा दिया है। इससे सबसे ज्यादा खुशी पाकिस्तानी टीम और फैंस को है। यही वजह है कि स्टेडियम में न्यूजीलैंड की हार के बाद पाकिस्तानी फैंस ने दिल-दिल दक्षिण अफ्रीका के नारे लगाए और पोस्टर भी शो किया। एक्सपर्ट्स की मानें दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत ने न्यूजीलैंड को डबल झटका दिया है। पहला यह कि उन्हें प्वाइंट टेबल पर नंबर 4 पर पहुंचा दिया है और रनरेट भी इतना कमजोर कर दिया कि पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज करती है तो न्यूजीलैंड से आगे निकल जाएगी।

PAK vs NZ: कैसे क्वार्टर फाइनल बन गया मैच

Latest Videos

साउथ अफ्रीका से हारने के बाद न्यूजीलैंड के 8 प्वाइंट रह गए हैं और वह चौथे नंबर पर खिसक गई है। जबकि पाकिस्तान की टीम 5वें नंबर पर है। पाकिस्तान का अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ होना है। अब यह मुकाबला सीधा क्वार्टर फाइनल का मैच बन गया है। यदि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो न्यूजीलैंड के 8 अंक ही रह जाएंगे जबकि पाकिस्तान के भी 8 अंक हो जाएगा। अगर पाकिस्तान अच्छे रन औसत से न्यूजीलैंड को हरा देता है तो आगे निकल जाएगा और सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार बन जाएगा। यही वजह है कि न्यूजीलैंड की हार से सबसे ज्यादा खुशी पाकिस्तानी खेमे में हुई है।

ODI World Cup 2023: यह सीन बना तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचेगा

ODI World Cup 2023: किन टीमों का मैच अभी बाकी है

PAK vs NZ: भारत की जीत से कैसे पाकिस्तान को फायदा

विश्वकप 2023 का गणित कुछ ऐसा बन रहा है कि भारत अपने बाकी बचे तीनों मैच जीत जाए और 18 अंकों के साथ टॉप पर पहुंचे तो पाकिस्तान को जबरदस्त फायदा होगा। अफ्रीका के दो मैच बचे हैं और वह भारत से हारकर 1 मैच जीत भी लेता है तो 14 अंक होंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी अगर इंग्लैंड से हारकर बांग्लादेश से जीत जाता है तो उसके भी 14 अंक ही रहेंगे। इसके साथ पाकिस्तान बाकी के दोनों मैच जीत जाता है तो 10 अंकों के साथ वह नंबर 4 पर पहुंच जाएगा और सेमीफाइनल खेल सकता है। इसके लिए शर्त इतनी है भारत और पाकिस्तान अपने सभी मैच जीतें। दूसरी तरफ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया कम से कम 1-1 मैच हार जाएं।

यह भी पढ़ें

Watch Video: NZ की हार से क्यों खुश हुआ पाकिस्तानी खेमा, कमेंट्री करते नाचने लगे 2 दिग्गज

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़