SA vs NZ: क्रिकेट विश्वकप की 6ठीं सबसे बड़ी जीत, अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से रौंदा

वनडे वर्ल्डकप 2023 (ODI World Cup 2023) में साउथ अफ्रीकी टीम ने एक बार फिर रनों का अंबार खड़ा किया और न्यूजीलैंड को 190 रनों से हरा दिया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम इस विश्वकप में जबरदस्त फॉर्म में है।

 

ODI World Cup 2023 SA vs NZ. वनडे विश्वकप 2023 में साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड का जबरदस्त मैच खेला गया है और अफ्रीकी टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है। यह वनडे वर्ल्डकप का 32वां मैच रहा। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम प्वाइंट टेबल पर नंबर 1 पर पहुंच गई है। वनडे विश्वकप की यह 6ठीं सबसे बड़ी जीत भी है।

SA vs NZ: कैसी रही दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी

Latest Videos

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस वर्ल्डकप में लगातार हाई स्कोर खड़ा कर रही है और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी यही सिलसिला जारी रहा। पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे क्विंटन डी कॉक ने 116 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 114 रनों की पारी खेली। कप्तान टेंबा बवूमा ने 28 गेंद पर 24 रन बनाए। तीसरे नंबर के बल्लेबाज रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने 118 गेंद पर 9 चौके और 5 छक्कों के दम पर 133 रनों की बड़ी पारी खेली। इसके अलावा डेविड मिलर ने भी सिर्फ 30 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली। एडन मार्करम 6 रनों पर नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट और टिम साउदी ने 2 विकेट हासिल किया। मिशेल सेंटनर को कोई विकेट नहीं मिला। 1 विकेट जिम्मी नीशन के नाम रहा।

SA vs NZ: कैसी रही न्यूजीलैंड की बैटिंग

दक्षिण अफ्रीका के 358 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और इन फॉर्म बल्लेबाज डेवान कॉनवे सिर्फ 2 रन बनाकर मार्को जानसेन का शिकार बन गए। दूसरे ओपनर विल यंग भी ज्यादातर देर तक नहीं टिक पाए और 33 रनों पर विकेट गंवा दिया। सबसे ज्यादा उम्मीद रचिन रविंद्र से रही लेकिन वे बी 9 रन बनाकर चलते बने। कप्तान टॉम लैथम का भी बल्ला नहीं चला और 4 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए। न्यूजीलैंड ने पहले 15 ओवर में ही 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद मिचेल सेंटनर ने 7 रन बनाए। टिम साउदी भी 7 बनाकर विकेट गंवा बैठे। न्यूजीलैंड ने 25 ओवर में 100 रनों पर 7 विकेट खो दिए। जिम्मी नीशम 0 पर आउट हुए जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 9 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 35.3 ओवर्स में 167 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

यह भी पढ़ें

विराट कोहली का जन्मदिन: ईडन गार्डेन में बड़ा जश्न, केक-आतिशबाजी के साथ और भी बहुत कुछ…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit